Ghaziabad :- आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के आई.टी.एस. फिजियोथेरेपी कॉलेज में बी.पी.टी. के 21वें बैच (2025-29) के तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ आज उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को फिजियोथेरेपी के क्षेत्र, संस्थान की कार्यप्रणाली और उनके भावी पाठ्य जीवन से परिचित कराना है।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, जिसमें सम्मानित अतिथि, डॉ. प्रभात रंजन, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरोलॉजी विभाग, न्यूरोसाइंसेस सेंटर, एम्स, दिल्ली, तथा आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक-पी.आर., श्री सुरिन्द्र सूद तथा संस्थान के प्रधानाचार्य, डॉ. एम. थंगराज उपस्थित रहे।इस अवसर पर अतिथि वक्ता डॉ. प्रभात रंजन ने विद्यार्थियों को न्यूरो रिहैबिलिटेशन के क्षेत्र में अपने 16 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक सफल फिजियोथेरेपिस्ट के लिए केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि सहानुभूति, धैर्य और निरंतर सीखने की भावना भी आवश्यक है। उन्होंने स्ट्रोक में अपनी विशेषज्ञता के साथ देश-विदेश में 80 से अधिक कार्यशालाओं के संचालन और एन.डी.टी./बोबाथ तकनीक के उन्नत प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के अनुभव साझा किये।कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. वंचन त्रिपाठी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रबंध शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण में 17 से अधिक वर्षो के अनुभव के साथ, उन्होंने करियर विकास, नेतृत्व, सॉफ्ट स्किल्स और विशेष रूप से उद्यमिता पर अपने विचार साझा किये। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे नवाचार और उद्यमशील सोच को अपने पेशेवर जीवन का हिस्सा बनाएं, ताकि वे न केवल नौकरी प्राप्त करें, बल्कि रोजगार सृजनकर्ता भी बन सकें।इस अवसर पर प्रधानाचार्य, डॉ. एम. थंगराज ने भी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, समृद्ध पुस्तकालय, क्लीनिकल ट्रेनिंग की बेहतरीन व्यवस्था और अनुभवी अध्यापकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को एंटी-रैगिंग नीति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आई.टी.एस. आई.एच.ए.एस. एक रैगिंग - फ्री कैंपस है, जहां सभी छात्रों को सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल प्रदान किया जाता है।आई.टी.एस. - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत एवं बधाई देते हुए उन्हें नये सफर की प्रेरणादायक शुरुआत करने के लिए कहा।नये बैच के विद्यार्थियों ने भी पाठ्यक्रम की शुरुआत में ऐसे ज्ञानवर्धक सत्र के आयोजन के लिए कॉलेज के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ