Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई.टी.एस डेंटल कॉलेज में एलुमनाई लेक्चर का आयोजन

Ghaziabad :- आई.टी.एस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में दिनांक 4 अगस्त, 2025 को बी.डी.एस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ साक्षी जैन द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसका विषय पीडोडोंटिक्स टू इंटरप्रिन्योर - जर्नी ऑफ लर्निंग था। इस लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

डॉ साक्षी ने अपनी एम.डी.एस की पढ़ाई आई.टी.एस डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर के पीडियाट्रिक एडं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री से पूर्ण की थी। इसके पश्चात उन्होंने रेवाड़ी में अपना स्वयं का क्लिीनिक प्रैक्टिस शुरू किया और वर्तमान में डॉ साक्षी एक विशेष पीडियाट्रिक डेन्टल सेट-अप का सफल संचालन कर रही है। डॉ साक्षी ने वर्ष 2024 में हिमाकश हेल्थकेयर एल.एल.पी की स्थापना की, जो बच्चों की मौखिक स्वास्थ्य देखभाल और रोकथाम संबंधी उपायों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक नवाचारपूर्ण उद्यम है। इसके साथ ही, वे संतोष डेन्टल कॉलेज में फैकल्टी के रूप में कार्यरत है, जहाँ वे क्लिीनिकल प्रशिक्षण और शैक्षणिक अनुसंधान में सक्रिय योगदान दे रही है।

लेक्चर के दौरान डॉ साक्षी ने अपनी पठाई के सफर के बारे में बताया, जो बच्चों के दंत स्वास्थ्य के प्रति उनकी गहरी लगन और उन्हें सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता से शुरू हुआ। उन्होंने व्यवसाय प्रबंधन, मार्केटिंग और रोगी संवाद के महत्व को विस्तार से समझाया। इसके अलावा, एक सफल पीडियाट्रिक डेंटल प्रैक्टिस की स्थापना के लिए आवश्यक घटकों पर भी चर्चा की। उन्होंने छात्रों से बातचीत के दौरान उनके सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये, जिससे छात्रों को मार्गदर्शन एवं आत्मविश्वास प्राप्त हुआ।
 
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के डायरेक्ट-प्रिंसिपल डॉ देवी चरण शेट्टी तथा डीन-एलुमनाई डॉ पायल द्वारा डॉ अनमोल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ