Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गाजियाबाद मे कैंपस टू कॉरपोरेट शीर्षक से पुनर्अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

Ghaziabad :- आई.टी.एस. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पीजीडीएम (2024-26) बैच के लिए मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 को द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में कैंपस से कॉर्पोरेट: बदलती अपेक्षाएँ शीर्षक से पुनर्अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शैक्षिक जीवन से कॉर्पोरेट जीवन की ओर सुचारू रूप से अग्रसर करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष अतिथि श्री मुकेश मोहन गुप्ता, अध्यक्ष, भारतीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंडल, सह-संयोजक, भाजपा सीए प्रकोष्ठ, दिल्ली एवं नोडफॉल्टर्स.कॉम के सीईओ, सुश्री मेघना मक्कड़, संस्थापक, मैट्रिक्स लाइफ ट्रेनिंग, पॉश और डीईआई के लिए कॉर्पोरेट प्रशिक्षक, श्री सुभ्रांशु मोहंती, पूर्व प्रमुख, मानव संसाधन, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, श्री सत्यक्की भट्टाचार्य (ट्रांसफॉर्मिंग मैनेजमेंट सिस्टम्स के संस्थापक और सीईओ, आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार व पीजीडीएम की चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल के द्वारा परंपरागत रूप से सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर के किया गया I

संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अनुप्रयोग-आधारित शिक्षा, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, नैतिक आचरण, अनुकूलनशीलता, निरंतर कौशल संवर्धन और व्यक्तिगत ब्रांडिंग की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए की गई, जिसमें उन्होंने  कैंपस से कॉर्पोरेट: बदलती अपेक्षाएँ थीम के महत्व पर प्रकाश डाला I
श्री मुकेश मोहन गुप्ता ने कहा कि कॉर्पोरेट दुनिया में आपकी पहचान आपके विचारों और क्रियान्वयन की क्षमता से बनती है। उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने, असफलताओं से सीखने, मार्गदर्शकों को महत्व देने, नैतिकता बनाए रखने और कौशल को निरंतर उन्नत करने के लिए प्रेरित किया।
सुश्री मेघना मक्कड़ ने प्रेरक लक्ष्यों और सकारात्मक आदतों की शक्ति पर जोर दिया और कहा कि कॉर्पोरेट दुनिया में कदम रखने से पहले हमें न केवल अपने कौशल को निखारना होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को तैयार करना होता है।
श्री शुभ्रांशु मोहंती ने रोजगारपरकता के लिए अनुप्रयोग-आधारित शिक्षा, अनुकूलनशीलता, नेटवर्किंग और व्यक्तिगत ब्रांडिंग पर प्रकाश डाला I श्री सत्यक्की भट्टाचार्य (ट्रांसफॉर्मिंग मैनेजमेंट सिस्टम्स के संस्थापक और सीईओ) ने भावनात्मक बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और बदलाव के साथ तालमेल बिठाने पर जोर दिया I

सभी वक्ताओं ने कहा कि यह पुनर्अभिविन्यास (रिओरियंटेशन) कार्यक्रम छात्रों के लिए एक सेतु का कार्य करेगा, जो उन्हें कक्षा के सुरक्षित वातावरण से कॉर्पोरेट की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया तक ले जाता है। इस कार्यक्रम में 100% उपस्थिति वाले छात्रों का सम्मान किया गया और पीजीडीएम 2024-26 बैच के अंतर्राष्ट्रीय दौरे के सर्वश्रेष्ठ ग्रुप लीडर को सम्मानित किया गया।

आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन श्री आर पी चड्ढा ने आयोजको को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट सदैव से ही इंडस्ट्री रेडी प्रोफेशनल्स के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध रहा है।  कार्यक्रम में संकाय सदस्यों के साथ-साथ पीजीडीएम बैच के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे और इस अवसर को अत्यंत प्रेरणादायक व ज्ञानवर्धक बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ