Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस गाजियाबाद में पासपोर्ट पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन

Ghaziabad :-आई टी एस गाजियाबाद द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद, ( विदेश मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में पासपोर्ट पंजीकरण हेतु विशिष्ट पासपोर्ट कैंप का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से संस्थान के द्रोणाचार्य ऑटोरियम में श्री अर्पित चड्ढा, वाइस चेयरमैन, आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप, श्री अनुज स्वरूप, (आई एफ एस) क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिसर,गाजियाबाद, श्री सुरेंद्र सूद,निदेशक (पी आर), आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप एवं डॉ अजय कुमार, निदेशक, आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गाजियाबाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ अजय कुमार ने सभी अतिथियों एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के पदाधिकारियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में सभी शिक्षकों एवं छात्रों को पासपोर्ट पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया और वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।श्री सुरेंद्र सूद ने वैश्विक स्तर पर समावेशन एवं कार्यक्षमता बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही आई टी एस गाजियाबाद की पूूरे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम( एम बी ए, पी जी डी एम एवं एम सी ए) की एन बी ए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन) द्वारा अधिमूल्यांकित होने पर अपने उदगार व्यक्त किए तथा सभी शिक्षकों, छात्रों तथा कर्मचारियों को बधाई दी। श्री अर्पित चड्ढा जी ने इस अवसर पर सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री अनुज स्वरूप जी ने आई टी एस गाजियाबाद के इस प्रयास एवं योगदान के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही पंजीकरण कार्यक्रम की सफलता हेतु आवश्यक सभी व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस प्रकार के कैंप आयोजन करने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही इसकी सफलता हेतु शुभ कामना दी।
उद्घाटन समारोह के दौरान आई टी एस गाजियाबाद के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई, एम बी ए चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी, पी जी डी एम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल एवं सभी शिक्षकगण मौजूद थे। कार्यक्रम काफी सराहनीय तथा उत्साह वर्धक रहा। वर्तमान में यह कैंप 17 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकेंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के इस प्रकार घर तक पहुंच कर अपनी सेवा प्रदान करने वाली इस मुहिम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। भविष्य में भारत वर्ष के उज्ज्वल भविष्य और विकसित राष्ट्र निर्माण में इस प्रकार के कैंप आयोजन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। नवीन पीढ़ी में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। 
गौरतलब है कि आई टी एस गाजियाबाद द्वारा समय समय पर इस तरह के अनेक सामाजिक, शैक्षणिक एवं सरकारी कार्य क्रम आयोजित किए जाते हैं। इस क्रम में हेल्थ चेक अप, ब्लड डोनेशन कैंप, वृक्षारोपण, योग शिक्षा , पिछड़े समुदाय हेतु आवश्यक प्रारंभिक एवं तकनीकी शिक्षा का आयोजन किया जाता है। सभी शिक्षकों एवं छात्रों में उत्साह का माहौल देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ