Ghaziabad :- राम चामेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, गाज़ियाबाद, सहयोग: नैसकॉम फाउंडेशन, टीएमआई (आईपी) और एडटेक "ऐसेंड - युवाओं के लिए स्किलिंग और रोजगार कार्यक्रम" के अंतर्गत फुल स्टैक डेवलपमेंट कोर्स का उद्घाटन राम चामेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, गाजियाबाद में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए तैयार बनाना है। यह पहल एसएमई काउंसिल द्वारा संचालित कोहोर्ट-2 का हिस्सा है।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों का स्वागत कॉलेज की सचिव डॉ. गीता मल्होत्रा, निदेशक सुश्री इंशा मल्होत्रा, प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार सुश्री शशि खन्ना, आइक्यूएसी एवं शैक्षणिक प्रमुख डॉ. संगीता सोलंकी तथा कोऑर्डिनेटर सुश्री गीतांजलि खुराना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनेक प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें आईडीएसआईएल से लर्निंग एंड डेवलपमेंट प्रमुख श्री राहुल कौशिक, पीबी टेक इंपैक्ट सॉल्यूशंस पीवीटी. एलटीडी. की सीनियर एचआर मैनेजर सुश्री प्रियांका कसारिया, नेटवेब सॉफ्टवेयर पीवीटी. एलटीडी. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मौलिक भंसाली, नैसकॉम के वरिष्ठ निदेशक डॉ. चेतन सामंत एवं उप निदेशक श्री सौरव मिश्रा, तथा टीएमआई से वरिष्ठ प्रबंधक श्री नरेंद्र शामिल रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया और कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत नैसकॉम फाउंडेशन की सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा के स्वागत भाषण से हुई. जिसमें उन्होंने युवाओं को इस सशक्त पहल के लाभ बताए। इसके पश्चात नेटवेब सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री मौलिक भंसाली ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए। उन्होंने फुल स्टैक डेवलपमेंट की वर्तमान और भविष्य की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं को कोर्स की अवधि, विषयवस्तु, कौशल विकास, करियर अवसर और प्लेसमेंट संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
एटेक्ख के श्री पलाश ने सह-संचालन की भूमिका निभाई और छात्रों को कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। समापन भाषण डॉ. चेतन सामंत, वरिष्ठ निदेशक, नैसकॉम द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आरसीसीवी, टीएमआई और एटेक्ख द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया गया।
इस कोर्स से बीसीए और एमसीए 2025 बैच के विद्यार्थियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा, जो उन्हें तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के लिए सक्षम बनाएगा। इस कार्यक्रम में कुल 61 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ विशेषज्ञों से बातचीत की और कोर्स के प्रति अपनी गहरी रुचि प्रदर्शित की।
0 टिप्पणियाँ