Ghaziabad :- आई.टी.एस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में पेरियोडॉन्टोलॉजी विभाग के द्वारा दिनांक 1 अगस्त, 2025 को मौखिक स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की डेन्टल ओ.पी.डी. में आने वाले सभी मरीजों को मौखिक स्वच्छता के महत्व, उसके रखरखाव एवं इसकी अनदेखी से उत्पन्न होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान मरीजों को मौखिक स्वच्छता से संबंधित उपयोगी जानकारी देने के साथ-साथ नि शुल्क टूथपेस्ट और माउथवॉश के सैंपल भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर संस्थान के बी.डी.एस. एवं एम.डी.एस. के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के लिये ‘‘पेरीओ-रेस्टोरेटिव इंटररिलेशनशिप‘‘ विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ वक्ता द्वारा आधुनिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
इसके अतिरिक्त, ‘‘ओरल हेल्थ फॉर ओवरऑल हेल्थ‘‘ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा ‘‘स्माइल एक्रॉस कल्चर - सेलिब्रेटिंग द यूनिवर्सल लैंग्वेज ऑफ स्माइलिंग‘‘ विषय पर वीडियो रील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में संस्थान के बी.डी.एस. एवं एम.डी.एस. विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसके साथ ही मरीजों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देष्य से एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य मौखिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर केंद्रित था। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. आर.पी. चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ