Ghaziabad :- आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के लिए यह अत्यंत गर्व और गौरव का विषय रहा कि संस्थान में प्रतिष्ठित संस्थापक स्मृति व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत प्रथम “श्री कृष्ण लाल चड्ढा मेमोरियल लेक्चर” का आयोजन किया गया। यह गरिमामय कार्यक्रम शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 बजे, संस्थान परिसर स्थित चाणक्य ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
इस विशेष अवसर पर भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने “विजन 2047: विकसित भारत के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने हेतु शिक्षा की गुणवत्ता, पहुंच और समानता में व्यापक सुधार आवश्यक है। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो छात्रों को ज्ञान, कौशल और मूल्य प्रदान करे, जिससे वे न केवल पेशेवर रूप से सक्षम हों, बल्कि समाज के जिम्मेदार नागरिक भी बन सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसमें माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी के साथ-साथ आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, शिक्षाविद् डॉ. पवन सिन्हा 'गुरु' जी, प्रो. डॉ. राकेश कुमार खांडल (डायरेक्टर - टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन, प्रीमियर ग्रीन इनोवेशन्स एवं पूर्व कुलपति, यूपीटीयू), वाइस चेयरमैन श्री सोहिल चड्ढा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।
डॉ. आर. पी. चड्ढा ने इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर श्री कृष्ण लाल चड्ढा जी के प्रेरणादायी जीवन पर एक विशेष ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति भी दिखाई गई।
डॉ. पवन सिन्हा ने श्री कोविंद जी के सौम्य स्वभाव और विनम्रता की प्रशंसा करते हुए यह स्मरण किया कि ऋषिकुलशाला, विस्तार का उद्घाटन उन्हीं के कर-कमलों द्वारा हुआ था, जो आज 2500 से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षित कर रहा है। प्रो. डॉ. राकेश कुमार खांडल ने पूर्व राष्ट्रपति के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए उनकी उपस्थिति को एक “अविस्मरणीय क्षण” बताया।
आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा ने इस आयोजन को संस्था के लिए अत्यंत प्रेरक एवं ऐतिहासिक बताया और कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान संस्थागत मूल्यों और शैक्षिक समर्पण की पुष्टि करते हैं। आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इस आयोजन को संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा नीति-निर्माताओं के मध्य संवाद का सेतु बनकर उभरेगा। श्री सोहिल चड्ढा, वाइस चेयरमैन, आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप ने कहा कि संस्थान शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है।
इस गरिमामय आयोजन में चड्ढा परिवार के सदस्य, आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक पीआर श्री सुरिंदर सूद, आई.टी.एस - द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेटरी श्री बी. के. अरोड़ा, आई.टी.एस (यूजी कैंपस) के निदेशक प्रो. सुनील कुमार पांडे, आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. अजय कुमार, इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई, संस्थान के शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहे। पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी की सरलता और विनम्रता ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर संस्थान में अत्यधिक उत्साह एवं गौरव का वातावरण रहा।
0 टिप्पणियाँ