Ghaziabad :- आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि संस्थान में प्रतिष्ठित संस्थापक स्मृति व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत "श्री कृष्ण लाल चड्ढा मेमोरियल लेक्चर" का आयोजन किया जाएगा I यह गरिमामय कार्यक्रम शुक्रवार, दिनांक 25 जुलाई 2025, प्रातः 11:00 बजे, संस्थान परिसर स्थित चाणक्य ऑडिटोरियम में होगा।
इस विशेष अवसर पर भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी मुख्य वक्ता के रूप में “विजन 2047: विकसित भारत के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा” विषय पर संबोधित करेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। यह व्याख्यान न केवल शिक्षण जगत बल्कि भावी नेतृत्व के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध युवाओं के लिए भी अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
इस आयोजन को लेकर संस्थान में उत्साह का वातावरण है। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा ने इस अवसर को संस्थान के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जी का संस्थान आना समूचे शैक्षणिक समुदाय के लिए एक प्रेरक क्षण होगा और इस प्रकार के व्याख्यान संस्थागत मूल्यों की पुष्टि भी करते हैं।
आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने व्याख्यान के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की यह संस्थान हेतू गर्व का समय है, यह आयोजन न केवल शिक्षाविदों और विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा, बल्कि देश के नीति-निर्माताओं एवं संस्थागत नेतृत्व के मध्य संवाद और समन्वय का उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।
इस अवसर पर श्री सोहिल चड्ढा, वाइस चेयरमैन आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप ने कहा कि आई टी एस संस्थान समूह शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है। संस्थान परिवार और समस्त आयोजक मंडल ने इस अवसर को सफल बनाने के लिए एकजुट प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं I इस आयोजन में प्रदेश भर से गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ