Ghaziabad :- श्री श्याम बगीची परिवार द्वारा श्री बालाजी एवं श्री खाटू श्याम मंदिर, श्याम मार्ग, नेहरू युवा केंद्र, अंबेडकर रोड, गाज़ियाबाद परिसर में सावन झूला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाम ७ बजे श्री हर्ष गुप्ता जी व उनका परिवार एवम समस्त श्री श्याम बगीची परिवार द्वारा बाबा की ज्योत प्रज्जवलन से महोत्सव का शुभारंभ हुआ।इंदौर से पधारे शिवम रावल जी, मथुरा से वेद रसिक जी और दिल्ली से पधारे शिवम-पारस ने अपने सुंदर भजनों से भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सावन, राधा-कृष्ण और श्याम बाबा के भजनों को सुनकर भक्तजन झूम उठे।इस दौरान आशीर्वाद देने के लिए महंत नारायण गिरि जी महाराज, श्री यति नरसिंहानंद जी महाराज, श्री मक्खन लाल जी, पंडित वासुदेव तिवारी जी, पंडित शशि कांत शास्त्री जी, पंडित प्रमोद शर्मा जी और पंडित मुक्ति राम किराला जी उपस्थित हुए। इसके अलावा, डॉक्टर अनिल अग्रवाल पूर्व राज्यसभा सांसद, महापौर गाज़ियाबाद श्रीमती सुनीता दयाल जी, लोनी विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जय भगवान गोयल जी, समाजसेवी श्री प्रेम चंद गुप्ता जी, श्री रवि प्रकाश गुप्ता जी, श्री प्रमोद अग्रवाल जी और श्री श्याम अग्रवाल जी द्वारा पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।प्रफुल गुप्ता जी द्वारा सजाया गया भव्य दरबार और पंडित शशिकांत शास्त्री जी द्वारा किया गया अलौकिक श्रृंगार भक्तजनों को मोहित कर रहा था। श्याम बगीची परिवार द्वारा छप्पन भोग व श्याम रसोई की व्यवस्था की गई थी। इस प्रोग्राम का लाइव प्रसारण *k2S*लाइव द्वारा किया गया। एमजी साउंड द्वारा साउंड की व्यवस्था की गई और सक्सेना टेंट द्वारा टेंट एवं लाइट की सुंदर व्यवस्था की गई।इस महोत्सव में श्री बालाजी मंदिर समिति ट्रस्ट (रजिस्टर), श्री श्याम परिवार समिति (रजिस्टर), श्री खाटू श्याम कुटुंब सेवा परिवार, श्री काल भैरव कांवड़ सेवा परिवार, श्री श्याम कृपा परिवार, श्री नारी रक्षा सेना भारत संगठन, श्री श्याम लाड़ली परिवार और शहर की अन्य संस्थाओं द्वारा सहयोग किया गया।श्याम बगीची परिवार ने सभी सहयोगी संस्थाओं, भक्तजनों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर श्री प्रशांत गर्ग, श्री विजय गर्ग, श्री ललित गर्ग जी, श्री दीपक अग्रवाल जी, श्री शोभित बंसल जी, श्री गोविंद कंसल जी, श्री अतुल भूषण जी, श्री शुभम गर्ग जी, श्री तरुण अरोड़ा जी, श्री लक्की गर्ग जी, श्री अखिल कंसल जी, श्री संजय गोयल जी, श्री पुनीत अग्रवाल जी, आयुष अग्रवाल जी, श्री मनोज गुप्ता जी, श्री गौरव सिंगल जी, श्री विरेंद्र सिंगल जी, श्री रिंकू गौतम, श्री अरविंद वत्स जी, वैभव जैन जी, श्री तुषार गुप्ता जी, श्री मनीष गोयल जी,अंशुल सिंघल जी,श्री राकेश करण जी, श्री विशाल गर्ग जी,श्री सौरव गुप्ता जी, श्री कुलदीप अग्रवाल जी और वरुण राजपूत आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ