Ghaziabad :- प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के विकास को बढ़ावा देने के लिए केनरा बैंक ने उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमित विकास केंद्र में एमएसएमई क्लस्टर मीट का आयोजन किया इस कार्यक्रम दर्जन उद्यमियों ने भाग लिया
केनरा बैंक के मंडल प्रबंधक रवि शंकर सिंह एवं क्षेत्रीय प्रबंधक Y. G. B. गणेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि लगभग 150 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया, जिन्हें एमएसएमई क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का अवसर दिया गया, और कहा हर कदम उद्यमिता की और हर युवक आत्मनिर्भरता और बढ़ रहा है तथा इस पहल का मकसद एमएसएमई क्षेत्र में लोन डिस्ट्रीब्यूशन (ऋण वितरण) को प्रोत्साहित करना और इस क्षेत्र के विकास में योगदान देना है, उत्तर प्रदेश सरकार की कई योजनाएं क्रियान्वत हो रही हैं जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लोगों को उद्योग लगाने का मौका दिया जाता है और देश के विकास में भागीदारी निभाने का उन्हें मौका मिलता है, केनरा बैंक के सहायक प्रबंधक अभिषेक जैन एवं नवयुग मार्केट केनरा बैंक की मैनेजर चंचल इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में पहुंचे सभी उद्यमियों का उन्होंने अभिनंदन कर धन्यवाद किया
0 टिप्पणियाँ