Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमन्त्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना प्रारम्भ

गाजियाबाद। देशमुख कुमार प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत राजकीय सामुदायिक फल सरंक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र कविनगर गाजियाबाद द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक व युवतियों के लिये आयोजित मुख्यमन्त्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन कराया जाना है दिनॉक 21अगस्त, 2025 से 22अगस्त,2025 तक ग्राम मकरमतपुर सिखैडा विकास खण्ड भौजपुर गाजियाबाद व दिनॉक 25 अगस्त,2025 से 26 अगस्त,2025 तक ग्राम यकृतपुर मवी विकास खण्ड भौजपुर गाजियाबाद में प्रस्तावित है। प्रशिक्षण के उपरान्त गॉव में खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित लघु इकाई स्थापित करने हेतु स्वरोजगार सृजन कर कम पूजी का निवेश कर स्वरोजगार के रूप में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने से दूसरे लोगो को भी रोजगार से जुडने का अवसर प्रदान होगा और ग्गाम से शहर की तरफ लोगो का पलायन भी रूकेगा प्रशिक्षण उपरान्त इच्छुक व्यक्तियो के प्रस्ताव तैयार करा कर जिला उद्यान अधिकारी / राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र गाजियाबाद में उपलब्ध कराये जाने पर सरकार द्वारा प्रति लाभार्थी को 100000=00 (रुपया एक लाख) अनुदान सूक्ष्म उद्योग लगाने हेतु सीधे लाभार्थी के खाते में स्थानान्तरण किया जायेगा जिसमे फल सब्जी आधारित उत्पाद सॉस, कैचप, फूट जूस, कैण्डी, पेठा, मुरब्बा, जैम, पापड, बडी, अचार, आलू चिप्स, दूध से तैयार पदार्थ बेकरी उत्पाद नमकीन, आटा, दाल, चावल, तेल मिल आदि का रोजगार प्राप्त कर सकते है। जिससे वे उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ तैयार कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ