Ghaziabad :- आई.टी.एस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर गाजियाबाद ने दिनांक 10 अगस्त, 2025 को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में संस्थान के अनुभवी दंत चिकित्सकों की टीम ने लगभग 200 से अधिक आर.टी.सी प्रशिक्षुओं, पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के दांतों की जांच कर आवश्यकतानुसार उपचार प्रदान किया।
शिविर का उद्देश्य मौखिक रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, बचाव संबंधी शिक्षा प्रदान करना, उपचार करना और लोगों को स्वस्थ मौखिक आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
शिविर की शुरुआत एक आकर्षक मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र से हुई, जिसमें दांतों को सही तरीके से ब्रश करने की तकनीक, मजबूत दांतों के लिए आहार सुझाव और तंबाकू सेवन के जोखिमों पर चर्चा की गई। इस सत्र में इंटरएक्टिव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि प्रतिभागी इन सुझावों को अपनी दैनिक दिनचर्या में लागू कर सकें।
शिविर के दौरान जरूरतमंद मरीजों की मौखिक स्क्रीनिंग, ओरल प्रोफीलैक्सिस, तंबाकू सेवन छोड़ने के उपाय और बच्चों के लिए कैविटी से बचाव हेतु फ्लोराइड एप्लिकेशन जैसी सेवाएं प्रदान की गई। यह शिविर न केवल जागरूकता और उपचार की आवश्यकता को पूरा कर रहा था, बल्कि यह बचाव को भी स्पष्ट कर रहा था।
आई.टी.एस - एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इस स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसके लिए प्रतिभागियों ने संस्थान की सराहना की। श्री अर्पित चड्ढा के निरंतर समर्थन से संस्थान इस तरह के निशुल्क शिविर निरंतर आयोजित करता रहता है। इस शिविर न केवल प्रतिभागियों के मौखिक स्वास्थ्य में सुधार लाया, बल्कि पुलिस समुदाय में जागरूकता का सकारात्मक प्रभाव भी उत्पन्न किया।
0 टिप्पणियाँ