इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का ढोल नगाड़ो के साथ पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी हमारा परिवार है लोनी की जनता के द्वारा जो हम लोगों को प्यार व मान सम्मान दिया गया है हमारा परिवार आजीवन लोनी की जनता का ऋणी रहेगा एवं लोनी नगर पालिका क्षेत्र में जहां पर भी विकास कार्य की जरूरत है उन सभी स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं एवं हमारा लक्ष्य लोनी की प्रत्येक गली मोहल्ले में गलियों का निर्माण करवाना व जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखना है हम लोगों ने लोनी क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव व जाति धर्म के राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों को करवाया है तथा आगे भी इसी प्रकार से लोनी क्षेत्र में विकास कार्य चलते रहेंगे एवं आने वाले दिनों में हमारे लोनी पहले से भी अधिक सुंदर वह स्वच्छ दिखाई देगी आप लोगों का प्यार ही हमारी अमूल्य धरोहर है ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने भी अपने विचार रखें तथा लोनी के लोगों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि लोनी क्षेत्र हमारे कुटुंब के समान हैं जिसमें हम लोग बेहद ही अमन चैन व प्यार के साथ रहते आये हैं किसी प्रकार का भेदभाव नही लेकिन कुछ लोग ओछी राजनीति करते हुए समाज में दो धर्म व समुदायों को आपस में लड़ाने काम करते हैं तथा धर्म आधारित राजनीति करते हैं ।
लेकिन ये हमारा व हमारी सम्मानित जनता का दायित्व है कि उस तरह की राजनीति को पीछे छोड़कर हम लोगों को विकास की राजनीति को समझना है तथा जो व्यक्ति लोनी के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है ऐसे व्यक्ति को ही राजनीतिक रूप से सहयोग करना है ना की तोड़फोड़ की राजनीति या भेदभाव की राजनीति करने वाले को समर्थन करना है हम सभी लोग जाति व धर्म के लोग लोनी के स्तंभ हैं हमें माहौल बिगड़ता वाले लोगों से सावधान रहना है तथा विकास की डोर को बनाए रखना है ।
इस अवसर पर इस अवसर पर सभासद पूजा पार्चा,सभासद धर्मेंद्र प्रधान,अमित तोमर ,सुमित पार्चा, मुकेश,ओमप्रकाश,अनिल बत्रा ,विक्की ,संजीव पर्चा ,निहाल सिंह,सुभाष ,सुनील ,नितिन कुमार ,गौरव ठाकुर,सोनू सैनी,सतेन्द्र पंडितजी,महेन्द्र पांचाल,राकेश,बिरजू,डाक्टर सतेन्द्र, देवेन्द्र पाल,अर्जुन,सुनील पांचाल, पूर्व सभासद शांति देवी,हरदेवी,बाला देवी,दीपा,मीना देवी,राखी,अंजू ,मुन्नी देवी सहित सैकड़ो की संख्या में महिला के पुरुष उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ