Ghaziabad :-कविनगर के के.बी-45 स्थित बजरंग निवास में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में 100 से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहें। यह आयोजन आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा और श्री रचित गोयल द्वारा नवीन कोठी के गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसका नाम बजरंग निवास रखा गया।
सुंदरकांड पाठ में विशेष रूप से उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियों में आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. आर.पी. चड्ढा एवं उनके परिवारजन तथा श्री मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक श्री प्रशांत चौधरी, श्री नरेश गोयल, श्री राघव गोयल, श्री संदीप गंभीर, श्री देवेन्द्र हितकारी, श्री देवेन्द्र अग्रवाल, श्री संजय गोयल, श्री अजय गुप्ता और नरेश चंद्र गोयल सहित अनेक प्रतिष्ठित नागरिक सम्मिलित हुए।
यह आयोजन न केवल धार्मिक न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जन-जागरूकता का प्रतीक भी बना।
कार्यक्रम के समापन पर भगवान हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त कर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ