Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में ध्वजारोहण व देशभक्ति रैली

गाज़ियाबाद — राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अध्यक्ष श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही, संयुक्त सचिव श्री वी. पी. बंसल, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती पवन आनंद, प्राचार्या डॉ. नीतू चावला , समन्वयक गीतांजलि खुराना ने कॉलेज प्रांगण व महाविद्यालय के बाहर चौराहे पर ध्वजारोहण किया।
एनएसएस, ईएलसी क्लब और रोड सेफ्टी क्लब की छात्राओं ने देशभक्ति व सामाजिक संदेशों से भरी रैली निकाली। रैली में “वंदे मातरम्! भारत माता की जय!”, “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा!” जैसे जोशीले नारे गूंजे।
कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री पल्लवी शर्मा, ईएलसी क्लब प्रमुख सुश्री अलका चौधरी की विशेष उपस्थिति रही। छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत और भाषण जैसी प्रस्तुतियों ने माहौल को भावुक और प्रेरणादायी बना दिया।
स्वतंत्रता दिवस श्रृंखला के अंतर्गत, कल एनएसएस और साहित्यिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “ऑपरेशन सिंदूर” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित कहानी कहने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्वतंत्रता सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि हर दिन निभाया जाने वाला कर्तव्य है — यही था इस समारोह का सच्चा संदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ