Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल और आरडब्ल्यूए ने श्याम पार्क मेन में धूमधाम से लहराया तिरंगा और निकाली रैली

साहिबाबाद। ट्रांस-हिंडन की कॉलोनी श्याम पार्क मेन में स्थित आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल और श्याम पार्क मेन आरडब्ल्यूए ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस हमेशा की तरह संयुक्त रूप से साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया। उल्लेखनीय है कि दोनों संस्थान एक ही भवन परिसर में हैं इसलिए साथ मिलकर सभी तीज–त्योहार का आयोजन कर लेते हैं। राष्ट्रीय पर्व के इस गौरवशाली पावन अवसर पर दोनों संस्थाओं ने अपने भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण की रस्म विशेष रूप से आमंत्रित आर्यन एकेडेमी के संरक्षक एवं लाजपतराय डिग्री कॉलेज के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष सुभाष त्यागी और आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान के हाथों सम्पन्न हुई। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्र-गीत की धुन पर राष्ट्र-गान भी हुआ और ‘भारत माता की जय’, वन्देमातरम जैसे देश-भक्ति के नारों के साथ आयोजन का माहौल रोमांचकारी व देशभक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुभाष त्यागी ने कार्यक्रम में शामिल स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और कॉलोनी के आवासीजन को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाते हुए अपील की; कि हम सभी देशवासियों को खासकर देश की आने वाली युवा पीढ़ी को इसके गौरव की रक्षा के लिए हर बलिदान देने को तत्पर रहना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कॉलोनी की गलियों में तिरंगा झण्डा जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में बच्चे देश की आजादी की लड़ाई के बलिदानी शहीद भगतसिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई जैसे क्रांतिवीरों की वेशभूषा में जिन जिन गलियों बाजारों से गुजरे वहाँ का वातावरण स्वत: देशभक्ति से रंगता चला गया।
79 वें स्वतंत्रता दिवस पर आर्यन एकेडेमी स्कूल के बच्चों ने स्कूल के डॉ. बी. एस. त्यागी हॉल में कई रंगारंग देशभक्ति के गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 8 वीं की अनामिका, तनिष्का,निकिता ने शिव-स्तुति, 5 वीं कक्षा के दीपांशु और अवनी ने देशभक्ति की कविताएँ, पूजा, सृष्टि, अनुपम सिद्धि, तान्या, मीठी,संघप्रिया और सिमरन ने संस्कृत कविताएँ पेश कीं। इसके अलावा देशभक्ति के गानों जैसे वतन याद रखेगा, इंडिया वाले, ओ देश मेरे, लहरा दो इत्यादि पर वैष्णवी, वाणी, सुमित, अंशु, परी पाहुजा, गुरशरन कौर ने डांस पेश किए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र अखिल, अक्षित और लकी ने संभाषण किए और देश की स्वतंत्र कराने को ब्रिटिश हुकूमत से टक्कर लेते हुए अपनी जान न्योछावर कर देने वाले क्रांतिमूर्तियों का स्मरण किया। 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्याम पार्क व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महीपाल सिंह, अतर्रा पी.जी. कॉलेज झांसी यूनिवर्सिटी के पूर्व प्राचार्य और उ.प्र. सरकार से ‘वाल्मीकि पुरस्कार’ से सम्मानित वयोवृद्ध लेखक डॉ. वी.एल. गौड़, निर्मलसिंह नामधारी, धर्मेन्द्र शर्मा, जया गुप्ता, भावना शर्मा, स्कूल प्रबंधक ईशान गौड़, सिमरन बर्तवाल, नेहा कुमारी, मीनाक्षी भण्डारी, प्रीति शर्मा, सलमा, ममता त्यागी, प्रीति, निशा, अन्नूशर्मा, प्रिया, नंदिनी, अदिति, बबली, के अलावा आर्यन स्कूल के पूर्व छात्र आर्यन, शमशीर, दिव्यान्क, सुमीत, कुमकुम, खुशी, परीशा, आनया, डिम्पी, यश, सोहेल, शिवा, काव्या, कृष्णा इत्यादि के साथ स्कूल के निदेशक संजीव गौड़ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ