Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रताप विहार में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

ग़ाज़ियाबाद विजय नगर और प्रताप विहार में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन श्री राम सेवा समिति लाइन पर के द्वारा किया गया। यात्रा के संयोजक रोबिन संगवान रहे और अध्यक्षता के के शुक्ला ने की। यात्रा में मुख्य अतिथि भारत सरकार की हाई लेवल एम एस पी कमेटी के सदस्य कृष्ण बीर चौधरी थे। धार्मिक शोभा यात्रा के अवसर पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनवाकर ५०० वर्षों का इतिहास बदला है ये भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। राम मंदिर के बनने पर दुनिया में सनातन संस्कृति को मानने वाले लोगो में बहुत ख़ुसी की लहर है। वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगो ने रामलला मंदिर के उदघाटन अवसर पर दिये निमंत्रण को ठुकराकर भगवान राम के करोड़ो भक्तों, लाखों साधु संतों और सनातन का अपमान किया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तो राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का भी संसद में काले कपड़े पहनकर विरोध किया था। आख़िर कांग्रेस पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण करके सिर्फ़ उनकी वोटों की ख़ातिर, बार बार हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुँचाकर सनातन का अपमान क्यों करती है ? 
कृष्ण बीर चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो सभी की संपत्ति की जाँच करवाने और महिलाओं की ज्वैलरी की घोषणा करने की बात की है और सारी दंपति को देश में सबमें बराबर बाटने की बात की है ये तो पूरी तरह से देश में माओवाद लागू करने का तरीक़ा है।ऐसा करके तो ये देश को बर्बादी की और ले जायेंगे। 
शोभा यात्रा का अनेक जगह पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। यात्रा में मुख्य रूप में सोनू, अशोक, कृपाल, प्रदीप जाड़ोंन, पार्षद संतोष राणा, भरत शर्मा, अशोक शर्मा, सुमित कुमार, अनुपम, राजेश चौहान, जितेंद्र गौड़ धोबी, शिवम् शर्मा, अंकित गिरी, राजेंद्र यादव, बबलू त्यागी, बाली, अरविंद प्रजापति, विकास हिंदू सहित हज़ारों लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और यात्रा ३ घंटे से ज़्यादा समय में सारे विजय नगर और प्रताप विहार के सभी एरिया से होकर निकली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ