Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहर से चली भाजपा की हवा ने इस बार आरएलडी से मिलकर गांव मे लिया आंधी का रूप: कपिल अग्रवाल

Ghaziabad : लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने मुरादनगर विधानसभा में विधायक अजीत पाल त्यागी और कार्यक्रम संयोजक अमित रंजन के साथ गढ़ी और सिकरौड, भोवापुर , अटोर नगला और मथुरापुर मकरेडा, बहादरपुर और मोरटा , पटेल नगर और रेलवे रोड, मुरादनगर और विजय मंडी, मुरादनगर में 
'नुक्कड सभा' को संबोधित किया। आज भाजपा के पास 10 साल का ट्रैक रिकाॅड है और अगले 25 साल का विजन भी उसी के साथ हम 'जनता जनार्दन' के समक्ष है और जनता का भी अपार समर्थन भाजपा को मिल रहा है वही कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही और इनका केवल एक ही 'विजन' है अपने परिवार का भला कैसे हो!! 
हर नुक्कड पर हर बूथ से केवल एक ही स्वर आ  रहा है "चप्पा चप्पा भाजपा" , 26 अप्रैल को हर बूथ पर भाजपा को बंपर वोट मिलने जा रहा है और 4 जून को कमल खिलने जा रहा है। 
सभा को सम्बोधित करते हुए योगी सरकार के मंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा 26 तारीख को वोट करें और भारी मात्रा मे करें क्योंकि अब जनता विकास और विरासत को आगे बढाने वालों को देश की सेवा का तीसरी बार मौका देने जा रही है ना कि तुष्टीकरण और विभाजनकारी सोच वालों को क्योंकि जनता ने उन्हें 6-6 दशक तक मौका दिया था पर उन्होने केवल तुष्टीकरण और विभाजन की राजनीति करी है। अब हमे "सबका साथ सबका विकास में भरोसा रखना है"।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा जी ,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी , महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी , विधानसभा संयोजक अरविंद भारतीय , आरएलडी महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, अरविंद तेवतिया,बॉबी चौधरी,संजय कांत शर्मा, मनवीर पंवार, त्रिलोक चौधरी, प्रदीप चौधरी,अजेन्द्र चौधरी , पंकज गर्ग सहित 'मोदी के परिवारजन' उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ