Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पृथ्वी दिवस पर नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को पर्यावरण बचाने हेतु जागरूक किया

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के साइंस क्लब के अंतर्गत भौतिकी विभाग ने पृथ्वी दिवस पर नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को पर्यावरण बचाने हेतु जागरूक किया। छात्राओं ने लोगों को पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने ,पानी को व्यर्थ में ना बहाकर नदी नालों को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक का उपयोग कम से काम करने और कचरे को यहां वहां न फेककर कूड़ेदान में डालने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉक्टर नीतू चावला ने सभी को शपथ दिलाई की हम अपनी पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। महाविद्यालय की संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना एवं साइंस क्लब की कन्वीनर श्रीमती प्रीति वासवानी तथा श्रीमति योगिता सिंह ने छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अंजुला यादव एवं श्रीमती अंजू सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ