Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पहली बार बने वोटरों को एक अभियान के तहत जागरूक करने का कार्य किया

Ghaziabad : लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व के लिए जागरूकता लाने के लिए श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने पहली बार बने वोटरों को एक अभियान के तहत जागरूक करने का कार्य किया बच्चों को बताया की वोट डालना हमारा अधिकार है और उस अधिकार को हमें जरूर इस्तेमाल करना चाहिए आगामी
 5 साल हम किस तरह की सरकार चाहते हैं उसको हम अपने वोट का अधिकार करके कर सकते हैं पहले मतदान फिर जलपान 
का नारा भी बताया हमें देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का एक मौका फिर हमारे पास आया है इसके लिए हम सबको तैयार रहना है 26 अप्रैल को हमारे शहर गाजियाबाद में वोट डाला जाएगा इसलिए सभी सम्मानित टीचर और नए वोटर सबसे अपील करते हैं कि इस जिम्मेदारी को अवश्य निभाएं और आगामी 5 साल तक अपने मनपसंद सरकार को पा सकते हैं 
कॉलेज के स्टाफ कर्मचारी एवं सभी सम्मानित टीचर ने शपथ ली कि हम मतदान का प्रयोग अवश्य करेंगे
जागरूकता लाने के लिए कुछ सम्मानित टीचर्स करने भी में सहयोग किया अलका शर्मा गुरप्रीत कौर अनीता पवार संगीता नीलम कुकरेजा कमल संधू वंदना गुरप्रीत कौर अंजली शर्मा
सरदार मनजीत सिंह अध्यक्ष श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ