Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वीर बाल दिवस के तहत श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया

Ghaziabad : श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों ने शहादत का सफर के तहत 21 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक का इतिहास जिसमें श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिब जादे शहीद हुए साथ-साथ माता गुर्जर कोर जी की शहादत हुई उस शहादत के सफर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाते हुए श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में शहादत सप्ताह पर एक कार्यक्रम का का आयोजन किया मनजीत
कार्यक्रम की शुरुआत मूल मंत्र के पाठ से हुआ
कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा पूरा सिख समाज बधाई का पात्र है ना तो हम अपने इतिहास को भूले और हमने औरों को भी जगाने का काम बखूबी निभाया 
मनजीत ने कहा कि
सिखों ने देश और दुनिया को जता दिया कि हम शहादत देना जानते हैं तो उस शहादत को याद करना भी जानते हैं सिख धर्म ना भूला है ना भूलेगा अपने इतिहास को 
कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने कहा देश की सरकार ने पिछले साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का जो निर्णय लिया उसकी हम प्रशंसा करते हैं
26 दिसंबर को हर साल वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का सरकार के फैसला सराहनीय है
दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादो की देश धर्म और संस्कृति के लिए दी गई शहादत को याद रखना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि देना है
मनजीत सिंह ने कहा 
जिस तरह सिखों ने इन 8 दिन की शहादत के सफर को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया आज देश ही नहीं दुनिया साहिबजादो की शहादत को प्रणाम कर रही है
सोशल मीडिया के माध्यम से इस इतिहास का जो प्रचार हुआ पिछले तीन-चार सालों में आज उस प्रचार का नतीजा है कि सरकार ने भी इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा की
मनजीत सिंह ने कहा आखिर में सिखों से एक बात कहना चाहता हूं बस लंगर तक सीमित ना रहो शिक्षा व स्वास्थ्य को भी अपने लंगर में शामिल करें हर जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आए दहेज प्रथा में कमी लाएं सादा जीवन जीने की आदत डालें दिखावा बंद करें और आगे बढ़े और आगे बढ़े और आगे बढ़े239 साल सिख गुरुओं ने धरती पर लोगों के बीच परमात्मा की इबादत सब एक पिता की संतान है बराबरी का संदेश देने के साथ-साथ देश धर्म संस्कृति के लिए शहादते भी दी 
अन्याय के खिलाफ उठ खड़े होने का नाम ही सिख है कनिका अलीशा गोरी भावना परिणीति तान्या सागर उर्वशी अफरोज शिल्पी अंशिका शाइस्ता अफसीन दीपा रुचि आदि बच्चों ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादौ एवं माता गुर्जर कौर शहादत सफर में कविता के रूप में भाषण के रूप में संबोधित किया
कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के प्रबंधक गुरजीत सिंह हंसपाल कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी कमलजीत कौर गुरप्रीत कौर कवलजीत कौर अनीता पवार एवं संचालन अलका शर्मा ने किया
कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने लगभग सवा घंटा संबोधित कर पूरे शहादत सप्ताह पर विचार व्यक्त किया बच्चों ने शहादत सफर के इतिहास को तख्तियां पर लिखा गया था 26 दिसंबर को कॉलेज मे वीर बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेले का आयोजन किया जाना है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ