Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी विभाग में फ्रेशर पार्टी-2023 का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 इन्स्टिट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर में 22 दिसंबर-2023 को बैंच 2023-27 फिजियोथेरेपी में नये सत्र के छात्रों के लिये फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन द्वितिय सेमेस्टर के छात्रों ने किया। फ्रेशर पार्टी का थीम ’’षेड्स ऑफ एलिमेंट्स-पंचतत्व’’ सीनियर बैच के छात्रों द्वारा शिक्षकों के दिषा निर्देष में रखा गया जिसमें नव प्रवेशित छात्रों को पंचतत्व के विभिन्न रंगों के रूप में परिधान धारण करने थे। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा प्रदान करने वाली देवी मां सरस्वती की वंदना से की गई तथा उनके सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उनसे शिक्षा का वरदान मांगा गया। 
इस कार्यक्रम में श्री अर्पित चडढा, वाईस चेयरमैन आई0टी0एस0 दी- एजूकेषन ग्रुप, एवं डॉ सी0एस0 राम, प्रधानाचार्य आई0टी0एस0 इन्स्टिट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईस साईसेज, एवं डॉ एम0 थंगराज, उपप्रधानाचार्य, आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। 
श्री अर्पित चडढा जी ने सभी सम्बोधित करते हुए नये सत्र के विद्यार्थियों का कालेज में स्वागत किया। उन्होनें फ्रेशर बैंच को आई0टी0एस0 में दी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होनें छात्रों को न केवल शिक्षाविदों बल्कि विभिन्न अतिरिक्त गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की प्रषंसा की। 
डॉ सी0एस0राम ने नवोदित फिजियोथेरेपिस्टों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होने छात्रों को फिजियोथेरेपी के महत्व और नए आगामी क्षेत्रों में फिजियोथेरेपी के अवसरों से अवगत कराया। उन्होंने सॉफ्ट स्किल्स और अच्छे बौद्विक कौशल के महत्व को भी समझाया। फ्रेशर पार्टी एक ऐसा अवसर है जिसके लिए जूनियर एवं सीनियर दोनों बैचों का बेसब्री से इंतजार होता है। यह अवसर उन्हें एक दूसरे के साथ बातचीत करने और अपनी बॉन्डिंग को मजबूत करने में मदद करती है। डॉ सी0एस0 राम ने बताया कि हमारा कालेज रैगिंग मुक्त है तथा सीनियर बैच के अंषिका, सामिया, शिवम एवं प्रियांशु ने सीनियर नए छात्रों को रैगिंग न करने का आश्वासन दिया तथा उनकी मदद करने का प्रण लिया। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत चौथे वर्ष की अनुष्का द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम में फ्रेशर विद्यार्थियों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी रंगारंग कार्यक्रम के बाद फ्रेशर राउंड आयोजित किया गया जिसके विजेता हैः-
मि0 फ्रेशर मनीष, मिस फ्रेशर सृष्टि, मि0 परफॉरमर सचिन, मिस परफॉरमर, खुशी, मि0 शेड्स ओजस, मिस शेड्स गौरी
इस आयोजन पर फ्रेशर बैंच के हमजा एवं गौरी ने श्री अर्पित चड्ढा जी, डॉ0 सी0एस0 राम, शिक्षक गण एवं सिनियर बेच का हार्दिक धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन हर्ष और उल्लास के साथ डी0जे0 पार्टी द्वारा हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ