Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छुपी व दबी प्रतिभाओं को मंचों पर आगे लाएगा,दया लोक सांस्कृतिक संस्थान, अब मिलेगी नए चेहरों को पहचानट: टीकम नागर

Ghaziabad : देश में छुपी दबी व नई प्रतिभाओं की खोज कर पटल पर स्थापित करने के लिए अब गाज़ियाबाद में बनेगा दया लोक सांस्कृतिक संस्थान ,,
संस्थान के चेयरमैन व लोक गायक टीकम नागर ने बताया कि अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति समाज को जगरुख कर रुचि पैदा करना,
 समाज मे फैली क्रुतियों को जड़ से उखाड़ फेकना,लोक गीतों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज मे तरह तरह के संदेश देना,व जन हित में अनेकों कार्य करना ही संस्था की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि खाश तौर से ग्रमीण क्षेत्रों में व्यवस्था के अभाव में बहुत सारी प्रतिभाएं दबी व छुपी रह जाती है , ये देश प्रतिभाओं का देश है यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नही है बस उनको मार्गदर्शन चाहिए, हम सरकार के सहयोग से देश मे दबी छुपी व नई प्रतिभाओं को आगे ला कर उनको उच्च स्तर के मंच प्राप्त कराने का प्रयास करेंगे, जिससे वो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें ।। श्री नागर ने बताया कि संस्था के माध्यम से कलाकारों द्वारा नए नए गीत तैयार कर नशा, दहेज, जनसंख्या, निरक्षरता, जैसी सामाजिक क्रुतियों पर प्रहार कर उनको खत्म करने का पूरा प्रयास किया जाएगा,, देशहित व जनहित में अनेकों कार्य संस्थान के माध्यम से किये जायेंगे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ