Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस0 मोहन नगर ग़ज़ियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनतथा 39वीं जीआईएसएफआई बैठक का भव्य आयोजन

Ghaziabad : आई0 टी0 एस0 मोहन नगर ग़ज़ियाबाद में 39वीं जीआईएसएफआई मानकीकरण श्रृंखला बैठक के साथ संयुक्त रूप से "नई प्रौद्योगिकियों के डिजिटलीकरण" पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस सम्मेलन का विषय "6G हरित प्रौद्योगिकी विकास" है। इस सम्मेलन का उद्घाटन सत्र आई0 टी0 एस0 मोहन नगर ग़ज़ियाबाद परिसर के चाणक्य ऑडिटोरियम में 29 अगस्त, 2022 को सुबह 09.00 बजे से 11.15 बजे तक निर्धारित है। उद्घाटन सत्र के दौरान आई0 टी0 एस0 समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, श्री रामजी प्रसाद (डेनमार्क), संस्थापक अध्यक्ष, सीटीआईएफ ग्लोबल कैप्सूल, संस्थापक अध्यक्ष जीआईएसएफआई। संस्थापक अध्यक्ष / सह-अध्यक्ष, जीडब्ल्यूएस / डब्ल्यूपीएमसी, संचालन बोर्ड, संस्थापक अध्यक्ष विश्वनिकेतन, व्यवसाय विकास और प्रौद्योगिकी विभाग, आरहूस विश्वविद्यालय, हर्निंग कैंपस, डेनमार्क में प्रोफेसर, सोरेन ट्रैनबर्ग हैनसेन, डेनमार्क के महावाणिज्य दूतावास (बैंगलोर भारत) श्री पीटर लिंडग्रेन, उपाध्यक्ष सीजीसी, प्रोफेसर आरहूस यूनिवर्सिटी कैंपस, डेनमार्क, आई0 टी0 एस0 मोहन नगर ग़ज़ियाबाद के आईटी तथा स्नातक परिसर के डायरेक्टर डॉ0 सुनील कुमार पांडेय,आई0 टी0 एस0 मोहन नगर ग़ज़ियाबाद केस्नातक परिसर की उप प्रधानाचार्या प्रो0 नैंसी शर्मा उपस्थित होंगे ।  
डॉ0 सुनील कुमार पांडेय ने बताया की यह कार्यक्रम अपने आप में एक विशेष कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य देश विदेश के शोधकर्ताओं तथा प्रसिद्ध टेक्नोक्रैट्स को एक सार्थक मंच उपलब्ध करना है जहा वे अपने अपने अनुभव एक साथ साझा कर सके तथा नयी तकनीकों को एक उच्च आयाम पैर ले जाया जा सके ।  
दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में उपरोक्त प्रसिद्ध उद्योग विशेषज्ञों के अलावा, दुनिया भर के शिक्षाविद और शोधकर्ता सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में संबोधित करेंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र और गोलमेज चर्चा होगी। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में शोध पत्रों के प्रतिनिधियों / योगदानकर्ताओं के भाग लेने और भाग लेने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ