Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोनी की वर्षा जल निकासी, जटिल समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन : सुरेंद्र कुमार एडवोकेट

 लोनी में स्थाई जल निकासी को दिल्ली सहारनपुर ,लोनी गाजियाबाद रोड के साथ साथ सभी मुख्य मार्गों पर बड़े नालों का निर्माण कर आपस में जोड़कर जोहरी पुर दिल्ली के नाले में डालने तथा जलनीकासी को एसटीपी प्लांट लोनी की बडी पाइप लाइन से जोड़कर लोनी के सभी जलस्रोत,तालाबों की साफ सफाई कराकर उनका सौंदर्य करण मानसून से पहले करने के संबंध में एसडीएम सदर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम सोपा मांग पत्र
आज सुरेंद्र कुमार एडवोकेट अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन ने अपने साथी अधिवक्ताओं, सुशिल डेनियल , जयदीप सिंह,सचिन प्रकाश राय, यसपाल सिंह, वेदपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, हरीश कुमार आदि ने नगर पालिका परिषद लोनी के विस्तार बाद कराए गए अनियोजित विकास कार्यों नाले नालियों खड़ंजा आदि सड़कों के निर्माण से लोनीवासियों के मकान गड्ढों में तब्दील हो गए हैं जिससे लोनिवासियो के अधिकाश मकान लोनी की अधिकाश कालोनियां के प्रमुख मार्गों से नीचे हो जाने के कारण अधिकांश समय जलभराव की समस्या बिना मानसून के भी रहती है। मानसून के समय में थोड़ी सी भी बारिश से लोनी जलमग्न हो जाती है जल निकास के लिए कोई स्थायी व्यवस्था लोनी नगर पालिका परिषद ,जिला प्रशासन ,जल निगम व एनसीआर बोर्ड ने आज तक नहीं की है जबकि लोनी नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन आदि स्थानीय निकायों द्वारा लोनी वासियों पर तरह तरह के टैक्स लगाने की घोषणा कर लोनी वासियों का शारीरिक मानसिक आर्थिक शोषण किया है ।लोनी नगर पालिका क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग व लोनी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता साथी अधिकांश आरडब्लूए लोनी में स्थाई जल निकासी की मांग के लिए माननीय महोदय के साथ-साथ नगर पालिका परिषद ,जिला प्रशासन ,माननीय सांसद वीके सिंह जी ,माननीय विधायक नंदकिशोर जी आदि को पत्राचार सोशल मीडिया के माध्यम से मांग करते रहे हैं परंतु अखबारों में कागजी घोषणा के सिवाय जमीन पर जल निकासी के प्रबंध आज तक दिखाई नहीं दिए है लोनी के प्रमुख मार्गों पर संपर्क मार्गों पर ग्रीन बेल्ट पर जिस पर जल निकासी के लिए नालो का निर्माण कर जल निकासी के व्यापक प्रबंध किए जाने थे कब्जे व अतिक्रमण हटाकर जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं किए गए जबकि लोनी बार एसोसिएशन, आरडब्लूए इंद्रपुरी समय-समय पर लोनी मे व लोनी के प्रमुख मार्गों पर जलभराव होने पर नाव चला कर जल निकासी के लिए संकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना असंतोष जाहिर करते रहे हैं परंतु आज तक जल निकासी के लिए कोई जमीनी प्रयास नहीं हुए है जनहित में सुरेन्द्र कुमार एडवोकेट अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन लोनी ने अपने साथी अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ संबंधित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को लोनी की जल निकासी की विकट समस्या के समाधान के लिए लोनी में स्थाई जल निकासी के लिए दिल्ली सहारनपुर रोड, लोनी गाजियाबाद रोड के साथ साथ सभी संपर्क मुख्य मार्गों पर बड़े नाले नालों का निर्माण कर आपस में जोड़कर जोहरी पुर दिल्ली के नाले से जोड़ने की मांग की है सुरेंद्र कुमार एडवोकेट जी ने जल निकासी की स्थयी व्यवस्था के लिए जल निकासी को एसटीपी प्लांट लोनी की बडी पाइप लाइन से जोड़ने के साथ साथ लोनी की जल निकासी के लिए लोनी के सभी जलस्रोत तालाबों की साफ सफाई कराकर उनका सौंदर्य करण मानसून से पहले कराने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में एसडीएम सदर गाजियाबाद को मा मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित मांगपत्र सौंपा। 
     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ