Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एहतेशाम हाशमी एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) को "मास को-ऑपरेशन"नामक एनजीओ का राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर मनोनीत किया

एहतेशाम हाशमी को एनजीओ ने दी बड़ी जिम्मेदारी


 



नई दिल्ली। एहतेशाम हाशमी एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) को "मास को-ऑपरेशन"नामक एनजीओ का राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर मनोनीत किया गया है उनकी नियुक्ति पर उनके समर्थकों व दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर तौसीफ हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एहतेशाम हाशमी साहब के जुड़ने से संस्था को काफी मजबूती मिलेगी। क्योंकि एहतेशाम हाशमी पहले से ही संस्था से जुड़े हुए हैं और काफी लोगों की निस्वार्थ हेल्प भी करते रहे हैं। कहां कि एहतेशाम हाशमी की कर्तव्य निष्ठा व समाज सेवा के प्रति लगन को देखते हुए उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है समाज सेवा के लिए पहले से ही तत्पर रहने वाले श्री हाशमी को मास-को-आपरेशन का प्लेटफार्म मिल गया है जिससे अब वह लोगों की और अधिक मदद स्वयं तथा स्थानीय प्रशासन से करवा सकते हैं। तौसीफ हाशमी ने बताया कि एनजीओ चलाने का मकसद समाज की सेवा करना है और एनजीओ ऐसे नवयुवको को अहम पदों पर नियुक्त कर रही है जो समाज सेवा का जज्बा रखते हो अपने मनोनयन के अवसर एहतेशाम ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है मैं उसका पुणे ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा साथ ही ऐसे युवाओं को एनजीओ से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा जो समाज सेवा को कर्तव्य समझते हो उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी वह मास -को- ऑपरेशन परिवार का आभार व्यक्त किया साथ ही संस्था से जुड़ने के बाद पूरे देश में संस्था के साथ काम करने का वचन दोहराया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ