Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी मैसेज से रहें सावधान गौतमबुद्ध नगर में नहीं है स्‍कूलों में छुट्टी, DM ने कहा- फर्जी मैसेज से रहें सावधान

नोएडा।  डीएम का फर्जी लेटर पेड तैयार कर दो दिनों की छुट्टी का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। लेटर पेड पर डीएम के साइन भी किए गए है, साथ ही डीएम का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर भी इस लेटर को पोस्ट किया गया है। इससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच हुआ है।


दअरसल सुबह से ही डीएम का दो दिनों के अवकाश का यह फर्जी लेटर पैड सोशल मीडिया पर घूमता रहा। शाम के समय यह सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई। इस पर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की नजर पड़ी तो जिले भर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।लेटर में शीतलहर के दृष्टिगत 23 व 24 दिसंबर को कक्षा 12 तक राजकीय, परिषदीय, अशासकीय, स्ववित्तपोषित मान्यताप्राप्त एवं समस्त बोर्ड के विद्यालय के अवकाश के आदेश दिए गए है। वहीं, इस लेटर को बिल्कुल सरकारी लेटर की तरह डिज़ाइन किया गया है। खास बात यह है कि लेटर पर डीएम के साइन भी हैं।


डीएम ने कहा नहीं जारी किया कोई लेटर


इस मामले में डीएम बीएन सिंह का कहना है कि छुट्टी के कोई आदेश उनकी तरफ से नहीं दिए गए और न ही कोई लेटर जारी किया गया है। इस मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण को जांच कराने के आदेश दिए गए है। यह अफवाह फैलाई गई है। जांच कर फर्जी लेटर वायरल करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ