Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी के सौजन्य से गोरी शंकर पार्क के सौंदर्यीकरण के  निर्माण कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया

  गाज़ियाबाद : वार्ड 37 के गौरी शंकर एन्क्लेव शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद क्षेत्र में महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी के सौजन्य से गोरी शंकर पार्क के सौंदर्यीकरण के  निर्माण कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर मेयर आशा शर्मा जी व पार्षद सरदार सिंह भाटी जी द्वारा किया गया l


उद्धघाटन कार्यक्रम के लिए स्थानीय पार्षद एवम आर डब्लू ए ने सभा को आयोजित किया l  महापौर जी का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया महापौर जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया पिछले काफी समय से स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी मेरे पास गोरी शंकर एन्क्लेव के पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए आते रहे और बड़ी ख़ुशी की बात है आज इस पार्क का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है l  पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 19 लाख 67 हज़ार  रूपये की लागत से पार्क की चारदीवारी व पार्क का पुनः निर्माण ग्रिल व फूटपाथ का निर्माण कार्य किया जाएगा इस पार्क के सौंदर्यीकरण होने से क्षेत्रवासियों को पार्क मे घूमने फिरने, व्ययायाम इत्यादि सुबिधाओं के लिए उपलब्ध होगा इस मोके पर प्रदेश मंत्री रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, योगेश चौधरी, राम चरण प्रधान, डीके पचोरी, हरिओम सिंगल, निश्चल जी,वी पी कटारिया,बबीता चौधरी,बिंदेश्वरी ठाकुर, प्रयाग चौधरी,मयंक शर्मा, निहाल सिंह,दीपक ठाकुर,सोमनाथ चौहान,  शिवम चौधरी, साहिल ठाकुर, सोनू भाटी आर डी शर्मा, एसके शर्मा,  विजय गौतम, सतीश अग्रवाल, अशोक भाटी, जयवीर चौधरी  धर्मपाल चौधरी, राजकुमारी पूर्व पार्षद,छुट्टन तोमर,सुनील शर्मा, मोहर सिंह, हरीश, प्रमोद,अमर, पिंटू, आकाश, गौरव ठाकुर, नंदलाल शर्मा रघुवीर सिंह सुमित शर्मा तुषार महेश चौधरी इशराक आकाश अजय अवधेश मीना देवी अलका शर्मा, पूजा माथुर, विनीत,आर सी शर्मा, नन्द लाल शर्मा, ज्योति सक्सेना, इंदु देवी, सुनाली,ऋषिराज,श्रीमति पावला,रामपाल,अरुण चौधरी, जयवीर चौधरी,आदि लोग बहुत बड़ी संख्या में मौके पर रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ