Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गौरिहार थानेदार सौरभ त्रिपाठी पर भारी रेताधारी

 पिन्टू सिंह  साभार: रेत माफिया ओ के इशारे पर चल रहा गौरिहार थाना,रेत माफिया थानेदार सौरभ त्रिपाठी से साठगांठ कर केन नदी से चोरी कर रहे बालू,देश भक्ति जनसेवा छोड़ 1000 पर ट्रक की दलाली में लगे त्रिपाठी,स्थानीय लोगो ने कहा CM से होगी थानेदार की शिकायत


ब्रेकिंग न्यूज़//छतरपुर//छतरपुर रेत माफिया चला रहे गौरिहार थाना,रेत कारोबारी थानेदार सौरभ त्रिपाठी से मिलकर केन नदी से चोरी कर रहे बालू,थानेदार के संरक्षण में दिन रात चल रही केन नदी में मशीने,गौरिहार थाना के कुछ पुलिस कर्मियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जिन रेत माफियाओ को नेताओ का संरक्षण प्राप्त है थानेदार सौरभ त्रिपाठी उनसे पर ट्रक 1000 लेते है और जिनको नेताओ का संरक्षण नही प्राप्त है उनसे 3000 पर ट्रक बसूलते है,वही सूत्रों की माने तो रेत की इस बसूली का कुछ हिस्सा लवकुश नगर के अधिकारियो को भी जाता है इस लिए वह अधिकारी भी गौरिहार इलाके की,वरुआ,परेई,पड़वार,मवई घाट रेत खदान पर कार्यवाही करने से कतराते है,स्थानीय लोगो की माने तो थानेदार ओर रेत माफियाओ ने मिलकर इलाके को भिहाड में तबदील कर दिया *वही SP तिलक सिंह ने कहा अगर इस तरहा से बसूली की जारही तो जांच करवाऊँगा* वही इलाके की जनता ने कहा इसकी शिकायत CM से की जाएगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ