इस अवसर पर आइ टी एस दी एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमेन श्री अर्पित चड्ढा जी ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को तिरंगा रेली में भाग लेने के लिए शुभकामनायें दीं और उनका हौसला बढ़ाया.
रैली की शुरुआत आई.टी.एस. परिसर से निदेशक डा. सुनील कुमार पांडे एवं वाइस प्रिंसिपल डा. नेन्सी शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों, संकाय सदस्यों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक प्रो. अमित शर्मा ने कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं है, यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और एकता का प्रतीक है। इस रैली के माध्यम से हमारे एन.एस.एस. स्वयंसेवक देश के प्रति प्रेम और एक बेहतर भारत बनाने में सक्रिय भागीदारी का संदेश दे रहे हैं।”
रैली का मार्ग मोहन नगर के आसपास के प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुज़रा, जिससे स्थानीय निवासियों का ध्यान आकर्षित हुआ और उन्हें भी इस अभियान से जुड़ने की प्रेरणा मिली। एनएसएस टीम के सदस्य डॉ. संदीप गर्ग, प्रो. आदिल खान, प्रो. विकास कुमार, प्रो. प्रशांत त्यागी और श्री विकास त्यागी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों के व्यक्तिगत जुड़ाव को और गहरा करना तथा भारत की 78 वर्षों की स्वतंत्रता यात्रा का उत्सव मनाना है।
कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता, एकता और देशभक्ति के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ