गाजियाबाद। विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल का सीबीएसई 12वीं का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है, जिसमें से 95 परीक्षार्थियों ने विषय वार 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य वर्ग सेअदिति भरद्वाज 99.4 प्रतिशत, कुहू | मल्होत्रा 97% तान्या रघुवंशी 96.5
प्रतिशत, कनुप्रिया घोघरा 95.8 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग से हर्षिता भारद्वाज 95.6%, कला वर्ग से तृप्ति कर्नाटक 95.2%, विज्ञान वर्ग से रूद्रवीर सिंह 94.6 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग से दक्षिता शर्मा 94%, विज्ञान वर्ग से तन्मय अग्रवाल 92%, विज्ञान वर्ग से सांची शर्मा 91.6% कला वर्ग से सृष्टि यादव 90.6 प्रतिशत विज्ञान वर्ग से खुशी कुमारी 90.4% विज्ञान वर्ग से संबध कुमार
90.02% विज्ञान वर्ग से सुधांशु कुमार सिंह 90%, विज्ञान वर्ग से तन्वी शर्मा 90% एवं कला वर्ग से अंश भारद्वाज 90% अंक लाकर अव्वल रहे। इसी प्रकार सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में आदित्य राज 98.4 प्रतिशत, ऋषभ सिंह 97.2 प्रतिशत, आर्यन आनंद 96%, मानसी शर्मा 94.8 प्रतिशत, तोशिका 94.8 प्रतिशत, कनिका भारद्वाज
94.4%, अदिति गुप्ता 94%, आयुष यादव 92.2 प्रतिशत, श्रेयांश सिन्हा 92.2 प्रतिशत, भारत भारद्वाज 91.8%, लक्षिता 91.8 प्रतिशत, अक्षित त्यागी 91.6%, जय वर्मा 91.6%, रुद्राक्ष सिंह 91.6%, वैष्णवी भारद्वाज 91.2 प्रतिशत, श्रुति कुमारी 91.02%, ओजस्वी मिश्रा 90.8 प्रतिशत, लोचन ढींगरा 90.8 प्रतिशत, सक्षम दत्त 90.4%, दैविक पाल 90%,
आर्यन गुप्ता 90%, कनिष्का भारद्वाज 90% एवं परी चौहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा दिखाई। सीबीएसई बोर्ड की इस परीक्षा में विद्यार्थियों के 10वीं एवं 12 वीं में शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़, डायरेक्टर करुण गौड़ एवं प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ