Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संतोष मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल की दूरदर्शी योजनाओं कि, बैठक कर, 60 गांवो के प्रधानों सहीत क्षेत्रीय लोगों को दी आधुनिक जानकारी :- डॉ. श्वेता चौधरी

Ghaziabad :- संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद के  द्वारा  ब्लॉक भोजपुर,( गाजियाबाद ) मे 60 गाँवो के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे चीफ गेस्ट रही श्रीमती सुचिता सिंह जी और श्री आशीष चौधरी जी और श्री कृष्णवीर जून ।मीटिंग में 60 गांवो के  प्रधान उपस्थित रहे,जिन्हें संतोष मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया ।
सभी ग्राम प्रधानों का संबोधन व आभार व्यक्त करते हुए ISR हेड डॉ.श्वेता चौधरी ने संतोष हॉस्पिटल (गाजियाबाद) के दूरदर्शी योजनाओं और उनसे लाभ कैसे लिया जाये विस्तार से जानकारी दी ,संतोष  हॉस्पिटल गाजियाबाद 
अत्यआधुनिक तकनीक के द्वारा न्यूनतम दरों पर इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है ,
 सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की विस्तार से चर्चा की ,और विभिन्न विभाग कार्डियोलॉजी ,नेफ्रोलॉजी गैस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी , न्यूरोसर्जरी, पलमोनरी,जनरल सर्जरी, के विषय में जानकारी देते हुए कहां की दिल्ली एन.सी.आर. में संतोष हॉस्पिटल न्यूनतम दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करा रहा है ,और चिकित्सा क्षेत्र में तेजी से अपनी चिकित्सय सेवाओ में विस्तार कर रहा है ,ISR हेड डॉक्टर श्वेता चौधरी ने सभा में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को हॉस्पिटल की सुविधाओं की जानकारी देते हुए
 ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया अस्पताल की सेवाओं को जन समुदाय तक पहुंचाएं।सभा में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिला ,
और वर्तमान में गांवो में दी जा रही अस्पताल की जन स्वास्थ्य सेवाएं ,जिसमें मरीज को बस द्वारा गांव से अस्पताल फ्निःशुल्क ले जाना और वापस निशुल्क छोड़ना और न्यूनतम दरों पर इलाज देने के लिए, ब्लॉक प्रमुख सुचिता सिंह जी व आशीष चौधरी जी ,वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण वीर जून व ग्राम प्रधानों ने संतोष हॉस्पिटल की प्रशंसा और उज्जवल भविष्य की कामना  की ,
संतोष हॉस्पिटल के नाम प्रतीक चिन्ह देते हुए हॉस्पिटल , का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया,व अनुरोध किया इसी तरह से अस्पताल सामान्य और गरीब जनों को अपनी सेवाएं न्यूनतम दरों पर प्रदान करता रहे,
संतोष हॉस्पिटल की तरफ से ISR हेड डॉक्टर श्वेता चौधरी ने सभी ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया ,
स्वास्थ सेवाओं मे संतोष हॉस्पिटल अपनी सभी सेवाएं न्यूनतम दरों पर उपलब्ध करा रहा है ,और भविष्य में भी जन स्वास्थ्य सेवा के लिए समर्पित है,
संतोष हॉस्पिटल के द्वारा समाज कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का ग्राम प्रधानों ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया,
प्रधान मीटिंग को सफल बनाने के लिए
ब्लॉक प्रमुख सुचिता सिंह
आशीष चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी
कृष्ण वीर जून वरिष्ठ समाजसेवी
का विशेष योगदान रहा।
और संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद स्टाफ ISR हेड  डॉक्टर श्वेता चौधरी, मार्केटिंग टीम के सदस्य सोनू भारती, सुमित कुमार , गुरदीप तेवतिया ,कपिल शर्मा, अनुज सूद, के नेतृत्व में प्रधान मीटिंग का सफल आयोजन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ