Ghaziabad :- आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मोहन नगर गाज़िआबाद के पीजीडीएम सत्र(2023-25)प्रतिभागियों हेतु फ्लैग ऑफ सेरेमनी फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन टूर टू यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए दि 13/5/2025 को आयोजित किया गया। इसमें कुल 173 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन ग्रुपो में क्रमशः 15,16 एवं 19 मई 2025 को यु ए ई के लिए प्रस्थान करेंगे और दुबई, अबु धाबी एवं शारजाह के प्रमुख दर्शनीय स्थलों, सिनर्जी यूनिवर्सिटी, मीडिया प्रोडक्शन हाउस एवं बुर्ज खलीफा का दौरा करेंगे। प्रथम ग्रुप डा संजीव टंडन, द्वितीय ग्रुप डा अनुषा अग्रवाल एवं तृतीय ग्रुप प्रो शिल्पी राणा के संरक्षण में भेजा जाएगा।
फ्लैग ऑफ सेरेमनी की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को वैश्विक व्यापार एवं वातावरण से संबंधित विषयों को समझने, विभिन्न देशों के कार्य संस्कृति तथा शिक्षापद्धति को जानने हेतु प्रेरित किया साथ ही सुरक्षित और सुखमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। संस्थान के सभी शिक्षक इस समारोह में उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभ कामना देकर उन्हें इंटरनेशनल टूर के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयर मैन डॉ आर पी चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों के शुभ एवं सुरक्षित यात्रा की शुभकामना दी। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा सभी छात्रों को मनोरंजन के साथ ज्ञान अर्जन करने की प्रेरणा दी।
इस अवधि में सभी प्रतिभागी बिभिन्न प्रकार के शैक्षणिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक गतिबिधियो में हिस्सा लेंगे साथ ही मिडिल ईस्ट के इन विकसित देशो के एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर का मुआयना करेंगे। आई टी एस की यह परंपरा 2012 से लगातार चली आ रही है जिसमे प्रत्येक वर्ष विभिन्न निकायों के छात्र हरेक वर्ष इंटरनेशनल एजुकेशनल टूर पर विदेश भ्रमण के लिए जाया करते है।
सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित और प्रसन्न थे।
0 टिप्पणियाँ