Ghaziabad :- थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में सनसनी से मामला सामने आया है विनोद पुत्र रामगोपाल निवासी प्रहलादगढ़ी वसुंधरा जिला गाजियाबाद स्थित रहकर अपने परिवार का मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा था 2 साल पूर्व विनोद पुत्र रामगोपाल ने मीना देवी से गाजियाबाद तहसील में कोर्ट मैरिज की थी जिसमें मीना देवी का ताऊ वीरसिंह ने उनकी कोर्ट मैरिज कराई थी पिछले पति से तीन बच्चे थे वहीं इस दौरान एक बच्चा अयांश का जन्म हुआ परिवार हंसी खुशी चल रहा था वीर सिंह ने उसके बच्चे आयांश को कई बार उसे मांगने का प्रयास किया लेकिन विनोद ने बच्चा देने से मन कर दिया, रोज की तरह विनोद 3/4/2025 की सुबह अपने काम पर गया तब वह शाम को लौटा तो उसे पता चला उसकी पत्नी ताला लगाकर चार बच्चों को लेकर कहीं चली गई है काफी तलाश करने पर कहीं पता ना चला इसकी सूचना विनोद ने गाजियाबाद पुलिस आयुक्त को दी और शिकायत में लिखा मेरी पत्नी और बच्चों की जान को खतरा है और लिखा 175000 रुपए एवं दो तोले सोना पांच तोला चांदी लेकर उसकी पत्नी फरार हो गई है वहीं उसने इस पर कारण में शक जाहिर करते हुए बताया मुंह बोला ताऊ वीरसिंह निवासी ग्राम ओल्ड हेबतपुर ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख जिला गौतम बुध नगर पर ही उसकी पत्नी को बहला, फुसला कर ले गया है उसने अपने बयान में कहा वीर सिंह की लड़की ज्योति ने बताया की ताऊ वीर सिंह ने उसकी शादी और कहीं करने का प्लान बना रखा है कितना सुनकर विनोद के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई हैं मेरी पत्नी सीमा देवी एवं चार बच्चों तथा मेरे सामान को सहकुशल बरामद कर लौटाया जाए इस संबंध में पुलिस सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है गुमशुगी व्यक्ति पंजीकरण कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी विनोद ने आम जनता से भी अपील कही है यदि उसकी पत्नी और बच्चे कोई कहीं देखे तो उसकी सूचना थाना इंदिरापुरम प्रभारी को तत्काल दे ताकि मेरी पत्नी और बच्चे साकुशल मुझसे मिल सके!
0 टिप्पणियाँ