Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वृक्षो को कटने से बचाने का संदेश है जीपीए का बुक एक्सचेंज मेला

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पुस्तक मेले का दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न 

Ghaziabad : गाजियाबाद एसोसिएशन द्वारा विजय नगर में सेक्टर-9 के रामलीला ग्राउंड में लगाये जा रहे दो दिवसीय सातवे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आज मेले के दूसरे दिन भी पूरे जोश और उत्साह से अभिभावको ने मेले में आकर एक दूसरे से अपने कोर्स की किताब - कॉपी एक्सचेंज कर इस अनोखी मुहिम का भरपूर लाभ उठाया गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि जीपीए के निःशुल्क बूक एक्सचेंज मेले से जहाँ हजारों अभिभावको को आर्थिक लाभ पहुँच रहा है वही देश मे हर वर्ष किताब -कॉपी की छपाई के नाम पर काटे जाने वाले लाखो पेड़ो को बचाया जा रहा है पुस्तक मेले के माध्यम से हम पुस्तकों के महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को अधिक से अधिक पठन -पाठन की प्रेरणा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। हम धन्यवाद करते हैं सभी अभिभावको का उत्साहपूर्ण सहयोग और सहभागिता के लिए और आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी हमें ऐसे ही समर्थन का सौभाग्य प्राप्त होगा अब हम सभी अभिभावको को अपने तीसरे चरण के बुक एक्सचेंज मेले के लिए आमंत्रित करते है तीसरे चरण का आयोजन 31 मॉर्च 2024 दिन रविवार को यॉर्क ग्राउंड , कड कड मोड़ , राधा कुंज डेल्टा कालोनी निकट बृज विहार में किया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ