Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक भारत डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने एस ओ बी उत्तर प्रदेश के इस प्रयास की भूरि भूरि तारीफ

Ghaziabad : स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश ने डायमंड पैलेस में एक सभा का आयोजन किया जिस में मुख्य अतिथि डॉक्टर मल्लिका नड्डा जी 
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक भारत और विशिष्ठ अतिथि श्री नरेंद्र कश्यप जी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश तथा श्री मुकेश शुक्ला जी अध्यक्ष एस ओ बी उत्तर प्रदेश , श्री ललित जायसवाल जी , श्री श्रेय ने अपना अमूल्य समय दे कर प्रोग्राम को सफल बनाया ।
इस कार्यक्रम में एस ओ बी उत्तर प्रदेश ने अपनी वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर का भी अनावरण किया । कार्यक्रम में स्पेशल बच्चो द्वारा गणेश वंदना, नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी।
श्री ललित जायसवाल जी आए हुए सभी अतिथि का बुके शॉल और मेमंटो दे कर स्वागत किया ।
सभी सहयोगियों, खिलाड़ियों, कोच और स्पेशल बच्चो के लिए अपना स्कूल चलाने वाले सभी को शॉल और मेमंटो दे कर सम्मनित किया गया ।
अपने सम्बोधन में श्री मुकेश शुक्ला जी ने एस ओ बी उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया।
राज्यमंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी ने अपने सम्बोधन में सभी आए हुए सभी अतिथियों को समाज में सभी स्पेशल बच्चो को समान अधिकार और इज्जत देने की अपील की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक भारत डॉक्टर मल्लिका नड्डा जी ने एस ओ बी उत्तर प्रदेश के इस प्रयास की भूरि भूरि तारीफ करते हुए ऐसे ही प्रोग्राम हर स्तर पर किए जाने की अपील की और स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बताया। 
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्पेशल बच्चो के लिए अपने मन की बात का का भी स्क्रीन पर दिखाई गया।
राज्य सभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल जी, श्रीमती भारती सिंह जी, एम एल सी श्री दिनेश गोयल जी आदि अनेकों अतिथियों ने प्रोग्राम को गरिमा प्रदान की।
अनिल अग्रवाल, इंद्रपाल सिंह, शैफाली गुप्ता और दिव्यांशु सिंघल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।
मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ