Hot Posts

6/recent/ticker-posts

के डी बी पब्लिक स्कूल कवि नगर ग़ाज़ियाबाद में मैथमेनिया का आयोजन किया

Ghaziabad : के डी बी पब्लिक स्कूल कवि नगर ग़ाज़ियाबाद में मैथमेनिया का आयोजन किया गया, जिसमें २०० से ज़्यादा छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी एवं गणितीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया. गणित की गूढ़ताओं को सरल एवं मनोरंजक खेलों ,खाने की पोटली, अन्त्याक्षरी, मूक अभिनय द्वारा ज्यामितक आकृतियों को पहचानना,रिले, तंबोला , और मनुष्य की प्रकृति से निकटता के मॉडल आदि से समझाया गया . गणित की असीम सम्भावनाओं को भी दर्शाया गया . इस मौक़े पर प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा ने गणित विभाग और विद्यार्थियों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए गणित को मनुष्य के सर्वांगीण विकास और सार्वभौमिक उत्कर्ष्टता के लिये आवश्यक बताया तथा इसके निरंतर प्रयास पर बल दिया .इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दूबे ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.गणित विभाग से श्रीमती कमलेश अग्रवाल, दीपा गुप्ता, अर्चना वशिष्ठ, देवराज अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम का सफल संचालन  किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ