गाजियाबाद सावन के महीने में शिवभक्त हरिद्वार से कावड़ लेने जा रहे हैं इसी दौरान साहिबाबाद इंदिरा गार्डन निवासी सोनू /पुष्पक का पुत्र वंश/ श्याम 10 वर्षीय बच्चा अपने घर से ऊपर कावड़ियों का टीशर्ट पहनकर कहीं घर से निकल गया है जिसकी मां नीतू उसे ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो रही है और वह आने जाने वाले लोगों से अपने बच्चे का फोटो दिखा कर अपील कर रही है यदि उसका बच्चा किसी को दिखाई दे तो कृपया कर इन फोन नंबरों पर 9412851378,8076433952 जानकारी दे सकता है तथा बच्चे की जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा
0 टिप्पणियाँ