Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस0 गाजियाबाद में द्वि-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन तथा 39वीं जी0आई0एस0एफ0आई0 मानकीकरण श्रंखला बैठक का भव्य समापन

Ghaziabad : ३० अगस्त २०२२ को आई० टी० एस०, मोहन नगर, गाजियाबाद परिसर में द्वि-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन तथा 39वीं जी०आई०एस०एफ०आई० मानकीकरण श्रृंखला बैठक का समापन हुआ। 
इस सम्मेलन का विषय "6G एवं हरित प्रोद्योगिकी" था। इस सम्मेलन का उद्देश्य देश विदेश के शोध कर्ताओं तथा प्रसिद्ध टेक्नोकेट्स को एक सार्थक मंच उपलब्ध कराना था जहां वे अपने अनुभव एक साथ साझा कर सके तथा नई तकनीकों को एक उच्च आयाम पर ले जाया जा सके। 
कल सोमवार दिनाँक २९ अगस्त २०२२ को समारोह का औपचारिक उद्घाटन आई०टी०एस० समूह के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्ढा, मुख्य अतिथि प्रो० रामजी प्रसाद ( Founder President, CTIF Global Capsule, Founder Chair GISFI एवं Professor at Aarhus University, Herning Campus, Denmark) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ० सोरेन ट्रेनबर्ग हैन्सेन, (Consulate General of Denmark (Bangalore India)), मुख्य प्रवक्ता डॉ० संदीप इनामदार वाईस चेयरमैन विश्वनिकेतन, आई० टी० एस० मोहननगर के आई० टी० विभाग तथा स्नातक परिसर के निदेशक डा० सुनील कुमार पाण्डेय तथा आई० टी० एस० स्नातक परिसर की वाइस प्रिंसिपल प्रो० नैन्सी शर्मा एवं डॉ० डी० एस० मंत्री द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सो से बड़ी संख्या में शोध पत्र के प्रतिनिधी तथा योगदानकर्ता भाग लिया।

उद्घाटन सत्र के पश्चात् तीन समूह वार्ताओं का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के प्रसिद्ध शिक्षाविद शोधकर्ता तथा टेक्नोक्रेटस ने भाग लिया।

कल प्रथम दिन के वक्ताओ में श्री के० के० ठाकुर, डॉ० दिनेश चंदा शर्मा, डॉ० कृष्णा, डॉ० देवव्रत नायक, प्रो० विक्रम सिंह, श्री० सुधांशु शेखर जमुआर, डॉ० वंदना ऍम रोहोकाले, प्रो० अभय राय एवं प्रो० के० पी० सिंह ने विभिन्न आयामो पैर चर्चा की। 

सम्मेलन के दूसरे दिन सवर्प्रथम एक विशिष्ठ व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे वक्ता श्री शशांक शेखर गुरुयार, चैयरमेन साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन थे उन्होंने अपने सम्भोधन में 6G में साइबर सिक्योरिटी की चुनोतियो के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में साइबर सिक्योरिटी की हर क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। 

इसके पश्चात् तीन समूह वार्ताओं का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के प्रसिद्ध शिक्षाविद शोधकर्ता तथा टेक्नोक्रेटस ने भाग लिया।

आज दूसरे दिन के वक्ताओ में श्री तिलक राज दुआ, श्री बालाजी वेंकेटश्वर, डॉ० सोरेन ट्रेंबर्ग हेंसन, डॉ० अम्बुज कुमार, डॉ० वंदना ऍम रोहोकाले, डॉ० स्वाति प्रसाद, श्री उपकार सिंह, डॉ० मनोज कुमार देशपांडेय, श्री स्वामीनाथन नारायणन, डॉ० हितेश सिंह, डॉ० कुमुद सक्सेना, प्रो० नैंसी शर्मा, प्रो० पूजा धर तथा प्रो० वरुण अरोरा ने सूचना प्रोधोगिकी के विभिन्न आयामो पर चर्चा की। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, संकाय सदस्यगण एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस द्विदिवसीय सम्मेलन 1000 से भी अधिक प्रतिनिधयों ने भाग लिया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ