Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस मोहन नगर में एम बी ए छात्रों के लिए 'आदिउ'-विदाई समारोह का आयोजन


Ghaziabad : आई टी एस मोहन नगर संस्थान द्वारा एम बी ए सत्र 2020-22 के छात्रों के लिए संस्थान के चाणक्य सभागार में 'आदिउ'-विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए आई टी एस संस्थान समूह के निदेशक पी आर  सुरिंदर सूद ने छात्रों को जीवन में सफलता के मूल मंत्र बताये व उद्यमिता के द्वारा रोज़गार प्रदान करने की संभावना पर बल दिया। निदेशक डॉ वी एन बाजपेई ने विषम परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनाकर विजयी बनने की प्रेरणा दी।

समारोह में कनिष्ट छात्रों द्वारा विविध प्रकार के नृत्य,गीत व संगीत से भरपूर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। समारोह के दौरान सभी छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित और आनंदित रहे और उन्होंने संस्थान मे बिताये पलों की स्मृतियाँ भी साझा की । विभिन्न मापदंडो और उपलब्धियों के आधार पर आदर्श कुमार सिंह को मिस्टर फेयरवेल एवं रश्मि शर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया। सर्वाधिक छात्र मतों के आधार पर विमल त्यागी का मिस्टर पॉपुलर एवं टिशा गुप्ता का मिस पॉपुलर के लिए चुनाव किया गया। 

इस अवसर पर संस्थान समूह के चेयरमैन डॉक्टर श्री आरपी चड्ढा ने सभी छात्रों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा इस प्रकार के आयोजन के लिए ख़ुशी ज़ाहिर की| संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों को सफलता की उच्चतम शिखर पर पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया व शुभकामनाएं दी। समारोह का समापन हाई टी व भोज के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ