Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राशनिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए माकपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय खाद आपूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन

 नोएडा , राशनिंग व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओं/ समस्याओं को समाप्त कर और राशनिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने आदि मुद्दों को लेकर मंगलवार 17 नवंबर 2020 को माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नोएडा कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय खाद आपूर्ति अधिकारी श्री सुशील तिवारी जी से मुलाकात कर उन्हें जिलाधिकारी व जिला खादय


 आपूर्ति अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में रेखांकित किया गया है कि राशनिंग व्यवस्था में सुधार हेतु कई बार मांग करने के बाद भी क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति कार्यालय में अनियमिताएं लगातार बनी हुई है तथा बिना किसी जांच पड़ताल और कारण बताऐं गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड बड़े पैमाने पर निरस्त किये जा रहे है और उन्हे राशन नहीं दिया जा रहा है और राशन कार्ड यूनिट भी कम कर दी जा रही है तथा गरीब पात्र लोगों द्वारा बार-बार फार्म भरकर देने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बनाये जा रहे है। राशन विभाग की उदासीनता के कारण राशन डीलर भी सही तरीके से राशन का वितरण नहीं कर रहे है तथा मिट्टी तेल का वितरण तो काफी दिनों से पूरी तरह बन्द है। साथ ही राशन की दुकानें भी बस्तियों से दूर है जैसे झुग्गी बस्ती सैक्टर-8,9 व 10 नोएडा के राशन कार्ड धारकों की दुकान सैक्टर-27, 11, 26, 19 व 12 नोएडा में है। उपरोक्त स्थितियों के चलते आम गरीब नागरिक परेशान है और उनमें असंतोष बढ़ रहा है जो कभी भी बड़े आन्दोलन का रूप ले सकता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि राशन वितरण प्राणली में व्याप्त अनियमिताओं को समाप्त करा कर सही तरीके से राशन का वितरण सुनिश्चित कराने व जिन पात्र लोगों के गलत तरीके से राशन कार्ड निरस्त कर दिये गये है, उन्हें बहाल कर राशन दिया जाये तथा जिन गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बने है उनके कार्ड बनाने के लिये गांव /कालोनी एवं झुग्गी बस्तियों में कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनाये जाये और राशन की दुकाने बस्ती के बीचो-बीच खुलवायी जाये साथ ही राशन की दुकानें नियमित रूप से खुलवायी जाये साथ ही गाली-गलौच बदतमीजी करने व काला बाजारी करने वाले राशन डीलरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सीपीआईएम पार्टी जन अभियान चलाकर बड़ा आंदोलन करेगी।प्रतिनिधिमंडल में माकपा नेता रविंद्र भारती, आशा यादव, चंदा बेगम, मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा, पारस गुप्ता, भीखू प्रसाद, गामा, विजय गुप्ता, हरकिशन आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ