नोएडा देश के आजाद हुए तकरीबन 72 साल हो गए, लेकिन आज भी हम उन गलत प्रथाओं से मुक्त नहीं हो सके है। जिसके लिए हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राजा राम मोहन राय जैसे सरीखें नेताओं ने आंदोलन किया और उन कुप्रथाओं से आजाद कराया। लेकिन शायद यह कुप्रथा मुक्त भारत एक किताब तक सीमित होकर रह गया।
जिसका उदाहरण आपको कई घटनाओं से मिलता है। ऐसा ही एक उदाहरण उड़ीसा का है। जहां ओडिशा के खुर्दा जिले में दो लोगों द्वारा एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया और उनमें से एक ने पानी मांगने पर उसके मुंह में पेशाब कर दिया। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खुर्दा के पुलिस अधीक्षक (एपी) अजय प्रताप स्वैन ने कहा कि दो लोगों ने खुर्दा जिले के बंगीदा गांव के सौम्य रंजन दास को नारियल के पेड़ से 18 दिसंबर को बांध दिया और बेरहमी से पिटाई की। आरोपियों में से एक ने पानी मांगने पर उसके मुंह में पेशाब कर दिया। वीडियो में आरोपी, युवक को गाली देते हुए और पैर से मारते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कैंपदर गांव के राजेंद्र भूइयां और गतियां पलतसिंह के रूप में की है और उन्हें एक शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा कि यह घटना एक प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है। लेकिन प्रेम प्रसंग को लेकर ऐसी शर्मनाक घटना, जो बेहद ही घिनौना है !
0 टिप्पणियाँ