लखनऊ, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तय किया है कि 24 दिसंबर को होने वाली कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा अब 4 जनवरी 2020 को होगी। इसी तरह 26 दिसंबर को होने वाली कप्म्यूटर आपरेटर (सामान्य) प्रतियोगात्मक परीक्षा -अब 10 जनवरी 2020 को होगी। यह निर्णय आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई असाधारण बैठक में लिया गया। परीक्षा नियंत्रक ने बैठक में बताया कि प्रदेश के कई जिलों के डीएम द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड होने में कठिनाई व अन्य तकनीकी कारणों के चलते 24 व 26 दिसंबर को परीक्षा कराने में कठिनाई व्यक्त की गई। डीएम ने कहा कि इन परीक्षाओं को किसी अन्य तारीख में कराने का अनुरोध किया गया। पुनरीक्षित परीक्षा कार्यक्रम से सभी संबंधित लोगों को तत्काल अवगत कराया जाए। इन परीक्षाओं की पाली व केंद्र संबंधी पुनरीक्षित सूचना के साथ पुनरीक्षित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधी सभी अभ्यर्थियों को यथासमय आयोग वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने यह जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ