Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेंटल कॉलेज में तीसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के सातवें मॉड्यूल का आयोजन

Ghaziabad :- आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद के पेरियोडोन्टोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 15 से 16 मई, 2025 को तीसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के सातवें मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस के विद्यार्थी और कॉलेज के अध्यापक शामिल थे। यह कोर्स डेक्टोमैक्स इंटरनेशनल एकेडमी और प्रोफी विश्वविद्यालय, उज्बेकिस्तान के सहयोग से आयोजित किया गया था।

यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेषन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच चेहरे के सौन्दर्य चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा चेहरे के सौन्दर्य में वृद्धि की मांग करने वाले रोगियों की प्राथमिक वैकल्पिक लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान करना है।
इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ आशीष कुमार सिंह एवं डॉ गौरव तिवारी थे, दोनों वक्ता फेशियल एस्थेटिक्स चिकित्सक के साथ-साथ अर्न्तरष्ट्रीय वक्ता भी है। कार्यक्रम के दौरान डॉ आशीष एवं उनकी टीम ने कॉस्मेटिक डेन्टिस्ट्री के अन्तर्गत चेहरे की सुदंरता को ज्यादा बढाने के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सभी प्रतिभागियों को समझाया। कार्यक्रम के पहले दिन चेहरे पर मौजूद दाग या निशान के सर्जिकल उपचार के बार में बताया गया, जिसमें निशान को हटाकर त्वचा को सावधानीपूर्वक दोबारा जोड़कर सौंदर्य और कार्यात्मक दृष्टिकोण से सुधार लाने की प्रक्रिया सिखाई गई। इसके साथ ही ग्लूटाथायोन थेरेपी पर भी जानकारी दी गई जो एक एंटीऑक्सीडेंट उपचार है और इसका उद्देश्य ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करना और मेलेनिन के उत्पादन को अवरुद्ध कर त्वचा को हल्का बनाना है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन पर प्रतिभागियों को चेहरे की झुर्रियों को चिकना करने और चेहरे की बनावट को सुधारने हेतु वॉल्यूम बहाल करने के लिए फिलर्स के बारे में ज्ञान प्रदान किया गया। इसके साथ ही चेहरे के दागों के नीचे की फाइब्रॉटिक स्ट्रैंड्स की प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे जब इसे चेहरे के फिलर्स के साथ मिलाकर किया जाता है तो इसके परिणाम और भी बेहतर होते है। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों की परीक्षा ली गई। जिसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
 
अंत में कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को उनके शैक्षणिक एवं क्लीनिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में सभी प्रतिभागियों को डेक्टोमैक्स इंटरनेशनल एकेडमी और प्रोफी विश्वविद्यालय, उज्बेकिस्तान द्वारा फेशियल एस्थेटिक्स फैलोशिप से सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर डिग्री वितरण आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा द्वारा किय गया। इस अवसर पर आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा एवं संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य, डॉ0 देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी डीन्स, एचओडी एवं दंत चिकित्सक भी उपस्थित रहें।
 
डॉ आशीष ने एमडीएस के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों के लिये इस तरह के ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद दिया।
 
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ फेशियल एस्थेटिक्स उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ