गाजियाबाद :गाजियाबाद की होनहार छात्रा भाविका अरोड़ा ने 10वीं कक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया सेकेंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए भाविका ने शुक्रवार को पूर्व राज्यसभा सांसद एवं HRIT यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. अनिल अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. अनिल अग्रवाल ने भाविका को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “तुमने अपने मेहनत और लगन से पूरे देश में गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। मुझे विश्वास है कि बारहवीं में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और शहर को प्राउड फील कराओगी। याद रखो - Nothing is impossible।”
डॉ. अग्रवाल जी ने भाविका के पिता श्री संदीप अरोड़ा को भी बेटी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि “बेटी की सफलता में माता-पिता की मेहनत और संस्कारों की बड़ी भूमिका होती है, और आज आप दोनों वाकई गर्व के अधिकारी हैं।”
इस मुलाकात में भाविका के पिता श्री संदीप अरोड़ा भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी बेटी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ