साहिबाबाद । जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में दहशतगर्दों के हाथों मारे गए निर्दोष पर्यटकों की घटना के विरोध में श्याम पार्क मेन व्यापार-मण्डल और आरडब्ल्यूए ने संयुक्त रूप से कॉलोनी की सभी गलियों में केंडल मार्च निकाला। इस केंडल मार्च में कॉलोनी के निवासी और व्यापारी गण सामूहिक रूप से शामिल हुए। कॉलोनी के स्कूलों में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे भी ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ , पहलगाम के शहीद- अमर रहे, अमर रहे’, और ‘मोदी जी – बदला लो, बदला लो’ के बुलंद नारों व हाथों में तिरंगे झंडों के साथ अपना आक्रोश प्रकट करने इस केंडल मार्च में शामिल हुए। केंडल मार्च श्याम पार्क मेन कॉलोनी की सभी गलियों के बीच से गुजरा और घरों की बालकनी में खड़े आवासीजन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विदेशों से प्रायोजित आतंकवाद के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। व्यापार-मण्डल और आरडब्ल्यूए द्वरा आयोजित यह केंडल मार्च बाद में कॉलोनी के मेन मार्केट के तिकोने पार्क में पहुंचकर एक श्रद्धांजलि में बदल गया। तिकोने पार्क में सभी लोगों ने पहलगाम में शहीद मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ दो मिनट का मौन धारण किया और मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार ऐसे दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जो हमारे देश की एकता व संप्रभुता के प्रति खतरा न बनने की कभी हिम्मत न कर सकें। मार्च में शामिल दोनों संस्थाओं ने देश के भीतर छुपे गद्दार प्रवृत्ति के लोगों को भी चिन्हित कर सजा देने की मांग की।
पहलगाम में हुई इस आतंकवादी घटना के विरोध में आयोजित इस केंडल मार्च में श्याम पार्क व्यापार मण्डल से पार्षद पति और विधानसभा साहिबाबाद व्यापार-मण्डल अध्यक्ष प्रवीण भाटी, श्याम पार्क मेन व्यापार मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह बैसला, जीतेंद्र चौहान, रवि शर्मा, श्रीकांत पांडे, संजय रस्तोगी, स. बिट्टू, मनोज चौरसिया, संजय राय, मनीष वर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, राकेश कौशिक तथा श्याम पार्क मेन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व सदस्यों में उपाध्यक्ष सतीश सिंह, सचिव राजेश कुमार सिंह, महासचिव संजीव गौड़, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा के साथ राजकुमार खन्ना, आदेश चौधरी, चौ. हरी सिंह, महेश कौशिक एडवोकेट ए. के. शर्मा, राजकुमार खन्ना, स. मुख्तार सिंह एडवोकेट के अलावा भाजपा महिला मोर्चा अर्थला मण्डल की उपाध्यक्षा गीता शर्मा, महामंत्री रचना शंकर, सिमरन गोयल इत्यादि ने प्रमुखता से भागीदारी की।
0 टिप्पणियाँ