Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री वेदव्यास विद्या पीठ गुरुकुल बागवाली कालोनी के विद्यार्थियों को स्टेशनरी रजिस्टर पेन पेन्सिल कम्प्यूटर शीट स्केल व खाद्य सामग्री वितरित की गयी

Ghaziabad :- भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ग़ाज़ियाबाद द्वारा सूरज प्रकाश (भारत विकास परिषद के संस्थापक) की जयंती पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत श्री वेदव्यास विद्या पीठ गुरुकुल बागवाली कालोनी के विद्यार्थियों को स्टेशनरी रजिस्टर पेन पेन्सिल कम्प्यूटर शीट स्केल व खाद्य सामग्री वितरित की गयी । 
श्रीमती साधना विश्नोई विकास मित्र ( शाखा महिला सहभागिता संयोजिका)
ने इसका आयोजन किया व मुख्य अतिथि श्रीमती विभा सिंह विकास रत्न( जिला महिला सहभागिता संयोजिका ) ने अपनी अहम भूमिका निभाई शाखा के अन्य सदस्य श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई , सुनीता अग्रवाल, अनीता प्रभाकर, संगीता व गुरुकुल के आचार्य देव दत्त गौण जी ,प्रधानाचार्य जी और ३० विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ