Ghaziabad :- आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, मुरादनगर, गाजियाबाद द्वारा दिनांक 1 जुलाई, 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी0एच0सी0), मुरादनगर में एक नवीन सैटेलाइट डेन्टल क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। यह पहल संस्थान की सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
क्लीनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजीव त्यागी, ब्लॉक प्रमुख, डॉ0 सुशील कुमार, अधीक्षक, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरादनगर, डॉ0 अनुज सिंह, डॉ नवनीत कौशिक एवं डॉ रवि शर्मा, चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।
इस सैटेलाइट क्लीनिक की स्थापना संस्थान की कम्युनिटी आउटरीच पहल के अंतर्गत की गई है, जिसके माध्यम से मुरादनगर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवारक एवं उपचारात्मक मौखिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। क्लीनिक में मौखिक स्वास्थ्य जांच, दांतों की सफाई, फिलिंग, रूट कैनाल, डेन्चर इत्यादि जैसी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी।
आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज के वरिष्ठ प्रशिक्षित दंत चिकित्सकों की देखरेख में संचालित यह क्लीनिक हर महीने सैकड़ों रोगियों को लाभ पहुंचाने की क्षमता रखता है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बीच की दूरी को कम करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इस उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, दंत चिकित्सक, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल के लिए संस्थान की सराहना की और इसे सार्थक सामाजिक सेवा बताया।
0 टिप्पणियाँ