Ghaziabad :- उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के लिए आई.टी.एस –मोहन नगर, गाजियाबाद में “टीम बिल्डिंग, संप्रेषण और नेतृत्व (Team Building, Communication & Leadership)” विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च प्रभाव वाली सार्वजनिक भूमिकाओं में काम करने वाले आधिकारियों की पारस्परिक प्रभावशीलता और नेतृत्व क्षमताओं को मजबूत करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में श्री आलोक प्रियदर्शी (आईपीएस), अपर पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद व श्री निमिष पाटिल (आईपीएस), डीसीपी ट्रांस हिंडन, गाजियाबाद, आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर पी आर श्री सुरिंदर सूद, इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई व आईटीएस यूजी कैंपस के निदेशक प्रो सुनील कुमार पांडे द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ में संस्थान के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों व अधिकारियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया व इस प्रकार के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।
श्री आलोक प्रियदर्शी (आईपीएस), अपर पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि "आज के दौर में एक सफल पुलिस अधिकारी बनने के लिए तकनीकी दक्षता के साथ-साथ मजबूत टीम भावना, प्रभावी संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता भी अत्यंत आवश्यक है।" इस अवसर पर डीसीपी ट्रांस हिंडन, गाजियाबाद, श्री निमिष पाटिल (आईपीएस) ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण पुलिस विभाग को और अधिक सक्षम और संवेदनशील बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि आईटीएस संस्थान समूह देश सेवा में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष से योगदान हेतु सदा तत्पर है।इस अवसर पर आई.टी.एस – द एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर पीआर श्री सुरिंदर सूद ने कहा कि यह कार्यक्रम अकादमिक संस्थाओं और सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग का सशक्त उदाहरण है तथा संस्थान को इस तरह के उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिस्सा बनने पर गर्व है।आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन श्री आर पी चड्ढा ने आयोजको को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में इंटरएक्टिव सेशन, समूह गतिविधियाँ और केस स्टडीज़ के माध्यम से प्रतिभागियों को नेतृत्व व संप्रेषण की व्यवहारिक बारीकियों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के नेतृत्व में इंटरैक्टिव सत्र उच्च प्रदर्शन वाली टीमों के विकास, प्रभावी मौखिक और गैर-मौखिक संचार, समाधान रणनीतियों व स्थितिजन्य नेतृत्व और आत्म-जागरूकता पर आधारित थे। अवधारणाओं का व्यावहारिक अनुप्रयोग की सुनिश्चिता के लिए वास्तविक जीवन परिदृश्य का उपयोग किया गया, प्रतिभागियों ने व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए बहुत प्रशंसा व्यक्त की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गाजियाबाद के 30 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। कुछ अधिकारियों ने साझा किया कि कैसे आज सीखी गई गई व्यहारिक तकनीकें उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में बेहतर नेतृत्व करने मे मदद करेंगी।सभी पुलिस अधिकारियों ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया तथा भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।
0 टिप्पणियाँ