इस प्रेसवार्ता में
डॉ मनीष साबरवाल ( मेडिकल डायरेक्टर)
डॉक्टर शलभ गुप्ता
डीन अकैडमीक (जनरल सर्जरी)
डॉक्टर नेहा गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर (इंटरनल मेडिसिन)
डॉक्टर पुलकित गुप्ता (यूरोलॉजिस्ट)
डॉक्टर सिद्धार्थ बडोला (गैस्ट्रोलॉजिस्ट)
ने अपने विभागीय संबंधित बीमारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी डॉक्टर शलभ गुप्ता ने बताया कि संतोष हॉस्पिटल सभी आधुनिक सर्जरी सफलतापूर्वक कर रहा है तथा उन्होंने हर्निया, गोल ब्लैडर ,पाइल्स ,फिशर के इलाज के विषय में बातचीत की, यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पुलकित गुप्ता ने यूरोलॉजी संबंधित रोग URS, PCNL,TURP, ब्लैडर कैंसर के विषय में जानकारी दी, डॉक्टर पुलकित गुप्ता ने कहा कि ब्लैडर कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान व शराब का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए, समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए, डॉक्टर नेहा गुप्ता ने (जनरल मेडिसिन) मेडिसिन विभाग से संबंधित मौसमी बीमारियों के विषय में जानकारी दी व उसके बचाव के विषय में बताया,
संतोष हॉस्पिटल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ बडोला ने बताया कि हॉस्पिटल बहुत ही रियायती दरो पर एडवांस एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ERCP, वह अन्य इलाज उपलब्ध कराता है।
और संदेश दिया बीमारी का समय से इलाज करना चाहिए नहीं तो बीमारियां गंभीर और जानलेवा हो जाती है ,समय से बीमारी का इलाज और सही जानकारी जरूरी है।
संतोष हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने प्रेस वार्ता में उपस्थित न्यूज़ रिपोर्टर और मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दिया और अपने-अपनी विभागीय बीमारियों पर विस्तार से जानकारी दी। आई.एस.आर हेड डॉ. श्वेता चौधरी ने कहा कि संतोष हॉस्पिटल एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है, जो मरीज को उच्च गुणवत्ता की सुविधा प्रदान करता है और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का इलाज
मुफ्त प्रदान करता है,
संतोष हॉस्पिटल शहर के साथ-साथ गांवो में भी सफलतापूर्वक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है, और चिकित्सा क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हुआ है, अस्पताल में 24*7 ब्लड बैंक इमरजेंसी ,लैब, रेडियोलॉजी की सुविधा प्रदान कर रहा है,
प्रेस वार्ता में संतोष हॉस्पिटल से ISR हेड डॉ. श्वेता चौधरी ,मार्केटिंग, गुरदीप तेवतिया , सत्य बाना, विकास शर्मा ,दुष्यंत चौहान, विकास शर्मा ,सुमित कुमार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय सभी पत्रकारों का विशेष सहयोग रहा,
संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का ध्येय है कि क्षेत्र में सस्ता और अच्छा इलाज उपलब्ध कारये।
0 टिप्पणियाँ